HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हैं तार

By Alka Tiwari

Published on:

accused-arrested_

Summary

नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित को एसटीएफ की टीम ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कुछ दिन पहले आरोपित युवक ने नैनीताल पुलिस के ऑफिशियल पेज पर अगले 24 घंटे के भीतर नैनीताल के अलग-अलग हिस्सों को बम से उड़ाने की ...

विस्तार से पढ़ें:

नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित को एसटीएफ की टीम ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कुछ दिन पहले आरोपित युवक ने नैनीताल पुलिस के ऑफिशियल पेज पर अगले 24 घंटे के भीतर नैनीताल के अलग-अलग हिस्सों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। जिसके बाद नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई थी।

धर्म परिवर्तन कर खालिद नाम से बनाई पहचान

आरोपित के खिलाफ नैनीताल के थाना तल्लीताल में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई थी। जिसके बाद आरोपित युवक को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित युवक की पहचान नितिन शर्मा पुत्र स्व सुरेन्द्र शर्मा निवासी नई दिल्ली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपित ने अपना धर्म परिवर्तन कर अपना नाम खालिद रख लिया था।

आंध्र प्रदेश केरल और कर्नाटक में भी मुकदमे दर्ज हैं

फिलहाल आरोपित नैनीताल पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। आरोपित के पास से आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेन्स और वोटर आईडी कार्ड भी बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है आरोपित के खिलाफ तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश केरल और कर्नाटक में भी मुकदमे दर्ज हैं।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।