HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

बिजली पोल बदलने के दौरान हादसा, आउटसोर्स कर्मी सहित दो की मौत 

By Sandhya Kashyap

Published on:

UTTARAKHAND ELECTRICITY

Summary

शिमला : नेरवा में 2 व्यक्तियों की करंट लगने से मौत हो गई। बिजली के पोल की तारें बदलते समय हादसा हुआ। दो मृतक बिजली बोर्ड में आउटसोर्स कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थे। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। आज दोनों का ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : नेरवा में 2 व्यक्तियों की करंट लगने से मौत हो गई। बिजली के पोल की तारें बदलते समय हादसा हुआ। दो मृतक बिजली बोर्ड में आउटसोर्स कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थे। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। आज दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार बुधवार शाम दोनों कर्मचारी ग्राम पंचायत मानू भाविया के मानोल्टुवा (भूट कैंची, मानू गांव के बीच) बिजली के पोल की तारें बदल रहे थे। इस दौरान पोल दोनों के नियंत्रण से बाहर हो गया और सामने से गुजर रही LT लाइन के ऊपर जा गिरा। पोल पर करंट आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान अमन शर्मा (24) पुत्र लायक राम गांव सिडास डाकघर ज्ञां तहसील नेरवा जिला शिमला और अमर सिंह (47) पुत्र राय सिंह गांव व डाकघर ज्ञां तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में हुई है। घटना के बाद कुछ लोगों ने दोनों को सिविल अस्पताल नेरवा पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने आधिकारिक रूप से दोनों के मृत होने की पुष्टि की। ḌSP कमल वर्मा ने मामले में पुष्टि की है।

वहीं, मृतकों के परिजनों ने बीती रात को नेरवा अस्पताल में खूब हंगामा किया और बिजली बोर्ड से मुआवजे की मांग की। प्रशासन के अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। इसको लेकर पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। SDM चौपाल परिजनों से मुलाकात करेंगे और उन्हें मुआवजा राशि भी प्रदान करेंगे।