ACCIDENT: रामगढ़ रोड पर गुरूवार शाम तहसीलदार के वाहन ने एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया।
ACCIDENT: तहसीलदार के वाहन ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर
नैनीताल जिले में गुरूवार शाम को रामगढ़ रोड तिराहे पर हसीलदार के वाहन की टक्कर से एक नथुआखान निवासी सुंदरी देवी घायल हो गई। घायल महिला को तुंरत भवाली अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
Chardham Yatra: श्रद्धालुओं के लिए खुले केदारनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट
शराब पीकर चला रहा था युवक गाड़ी
मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी चला रहे युवक ने शराब पी रखी थी। स्थानीय लोगों ने इस ACCIDENT के बाद शराब पीकर गाड़ी चलाने को लेकर नाराजगी दिखाई है। लोगों मे मौके पर युवक को पकड़कर उसको पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक का चालान किया है।