कुल्लू : कुल्लू की सैंज घाटी के जंगला में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। जहां एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की आशंका है। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं ,जबकि प्रशासन की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है , यह बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी।
उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड में यह बस अनियंत्रित हो गई और सड़क खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि शव बस के अंदर फंसे हुए हैं। हादसा सोमवार की सुबह करीब 8:45 बजे हुआ।
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है। तीन लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल बचाव अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे , जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा स्कूली बच्चे भी थे, जो सैंज स्कूल की ओर आ रहे थे।
फिलहाल कितने लोग इस बस में सवार थे, इसके बारे कोई अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन जानी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है और पुलिस टीम को मौके की ओर रवाना कर दिया गया है।