HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Accident: चमोली में हादसा, पिंडर नदी में गिरी कार, सेना के जवान की मौत

By Alka Tiwari

Published on:

ACCIDENT ARMY SOLDIER DIED

Summary

Accident: उत्तराखंड में चमोली के देवाल में खेता सड़क पर एक कार अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में जा गिरी। Accident में कार सवार सेना के जवान की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और एसडीआएफ के जवानों ने नदी से शव को निकाला।  इधर, जवान की मौत पर क्षेत्र में ...

विस्तार से पढ़ें:

Accident: उत्तराखंड में चमोली के देवाल में खेता सड़क पर एक कार अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में जा गिरी। Accident में कार सवार सेना के जवान की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और एसडीआएफ के जवानों ने नदी से शव को निकाला।  इधर, जवान की मौत पर क्षेत्र में शोक की लहर है।

ACCIDENT ARMY SOLDIER DIED

Accident: 250 मीटर नीचे पिंडर नदी में जा गिरी कार

जानकारी के मुताबिक, Accident की घटना देर रात की है। रैन फैंटी गांव का प्रमोद सिंह (36 वर्ष) पुत्र महिपाल सिंह 14 गढ़वाल राइफल में कार्यरत था। दस दिन पूर्व प्रमोद छुट्टी आए थे और बृहस्पतिवार को कार से अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान रैन गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 250 मीटर नीचे पिंडर नदी में जा गिरी।

ACCIDENT: तहसीलदार के वाहन ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चौकी प्रभारी विनोद रावत ने बताया कि सूचना पर पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ ग्रामीणों द्वारा रेसक्यू अभियान किया गया, लेकिन रात होने के कारण जवान की तलाश नहीं हो पाई। शुक्रवार दोपहर को पानी में डूबी कार से अंदर से मृतक का शव निकाला गया। बताया कि कार में केवल प्रमोद ही सवार था। शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रमोद अपने पीछे पत्नी, पांच साल का बेटा व  माता, पिता को छोड़ गए हैं। 

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।