HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

घास लेने गई 18 बर्ष की युवती की ढंगार से गिरने पर मौत

By Kanwar Thakur

Verified

Updated on:

Follow Us

कँवर ठाकुर (शिलाई):- विकासखण्ड शिलाई के अंतर्गत आने वाली ग्रामपंचायत धारवा में एक युवती की ढंगार से गिरने पर दर्दनाख मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार कुमारी अंबिका पुत्री कल्याण सिंह ग्राम बड़ीधार रोज की तरह जंगल में घास काटने गई हुई थी जामली खड्ड के समीप अचानक पैर फिसलने से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी।

आसपास के लोगों ने युवती को खड्ड से निकाला लोगों ने बताया कि युवति की दोनों टंगे में गहरी चोट आई है तथा रीढ़ की हड्डी व सिर पर गहरी अंदरूनी चोट आई है स्थानीय लोगों द्वारा तुरन्त 108 एंबुलेंस को कॉल किया गया तथा युवती को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल शिलाई पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने युवती को अस्पताल पहुँचते ही मृत घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि युवती को बहुत गहरी, अदरूनी चोटें आई थी जिसके कारण रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

हल्का पटवारी एचआर मालवीय ने कहा कि बडीधार निवासी 18 वर्षीय कुमारी अंबिका पुत्री कल्याण सिंह की ढंगार से पैर फिसलने पर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल शिलाई भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को 10 हजार की फोरी राहत दी गई है तथा सरकार के माध्यम से 3 लाख 90 हजार की राहत राशि पीड़ित परिवार को दिलाने की कोशिश की जाएगी।

डॉ शीतल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवती शारीर पर हर जगह काफी गंभीर चोटें आई है जिसके कारण अस्पताल पहुंचाते वक्त एंबुलेंस में ही युवती की मृत्यु हो गई है | उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--