HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

ABVP गोरक्षनाथ संस्कृत महाविद्यालय इकाई 2024-25 की नव कार्यकारिणी गठित 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

ABVP : तनुज भारद्वाज को इकाई अध्यक्ष और राहुल शर्मा को इकाई सचिव का दायित्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) गोरक्षनाथ संस्कृत महाविद्यालय इकाई की 2024-25 सत्र की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर तनुज भारद्वाज को इकाई अध्यक्ष और राहुल शर्मा को इकाई सचिव का दायित्व ...

विस्तार से पढ़ें:

ABVP : तनुज भारद्वाज को इकाई अध्यक्ष और राहुल शर्मा को इकाई सचिव का दायित्व

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) गोरक्षनाथ संस्कृत महाविद्यालय इकाई की 2024-25 सत्र की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर तनुज भारद्वाज को इकाई अध्यक्ष और राहुल शर्मा को इकाई सचिव का दायित्व सौंपा गया। चुनाव प्रक्रिया का संचालन प्रदेश सह मंत्री मनीष बिरसांटा ने किया, जो इस आयोजन के चुनाव अधिकारी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला संगठन मंत्री सचिन सपटा की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

ABVP गोरक्षनाथ संस्कृत महाविद्यालय इकाई 2024-25 की नव कार्यकारिणी गठित 

इस नवगठित कार्यकारिणी में 20 अन्य पदाधिकारियों को भी महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गए। कार्यकारिणी के सदस्यों का चयन सर्वसम्मति से किया गया, जिनका उद्देश्य महाविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ करना है। एबीवीपी हमेशा से छात्रों के हितों के लिए समर्पित रही है, और इस कार्यकारिणी का गठन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने ABVP के सिद्धांतों और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रनिर्माण की दिशा में छात्र शक्ति को संगठित करना और सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में छात्रों को नेतृत्व प्रदान करना है।  

Also read : शिमला में हुए प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस पर लाठीचार्ज करवाना दुर्भाग्यपूर्ण : ABVP

इस अवसर पर महाविद्यालय के कई प्रमुख छात्रों ने भाग लिया। चुनाव के सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया गया। ABVP की यह नई टीम आने वाले सत्र में महाविद्यालय के विकास और छात्रों के कल्याण के लिए अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यकारिणी में तनुज भारद्वाज को इकाई अध्यक्ष, राहुल भारद्वाज को इकाई मंत्री, अरुण भारद्वाज, कार्तिक भारद्वाज, सौरभ भारद्वाज, निखिल भारद्वाज को उपाध्यक्ष, सरिता पुंडीर,कनिका, प्रशांत भारद्वाज, आयुष भारद्वाज, अमन भारद्वाज को सचिव, राहुल, शुभम को सोशल मीडिया व मीडिया संयोजक, ऋषभ शर्मा, अंकुश शर्मा को राष्ट्रीय कला मंच संयोजक,  अनूप  SFD संयोजक, कृष को SFD सह संयोजक,  मुस्कान ठाकुर को SFS संयोजक,  करिश्मा को SFS सह संयोजक, राहुल को खेल आयाम संयोजक और काजल को खेल आयाम सह संयोजक नियुक्त किया गया।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now