ABVP : संगोष्ठी के बाद मिष्ठान वितरण किया गया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) नाहन नगर इकाई ने अपने 76वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर नाहन में संगोष्ठी का आयोजन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सन 1949 से निरंतर छात्रहित व राष्ट्रहित में कार्य करता आ रहा है। संघर्ष के 75 वर्ष पूर्ण होने के साथ साथ इस वर्ष विद्यार्थी परिषद अपना 76वां स्थापना दिवस मना रहा है।
नाहन नगर अध्यक्ष नरेंद्र थापा ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) अपने स्थापना काल 9 जुलाई 1949 से ही छात्र हित समाजहित और राष्ट्रहित में काम करती आई है ऐसे ही हर वर्ष 9 जुलाई को विद्यार्थी परिषद की विभिन्न इकाइयों द्वारा प्रदेश के कोने – कोने में उत्साह से मनाया जाता है।
मुख्यातिथि वरिष्ठ अधिवक्ता नितिन गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्रहित के साथ साथ समाज हित मे भी कार्य करता आ रहा है। इसी के साथ साथ उन्होंने अपने कॉलेज के दिन भी याद किए। उन्होंने बताया कि वह अपने समय मे छात्रहितों की लड़ाई लड़ते थे साथ ही समाज को जागरूक करने का कार्य विद्यार्थी परिषद के माध्यम से करते थे।
विशिष्ट अतिथि राजकुमार ने स्वामी विवेकानंद व युवाओं की राष्ट्र पुनर्निर्माण में युवाओं की क्या भूमिका रहेगी इस पर प्रकाश डाला व युवाओं को देशहित व समाजहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
विशेष रूप से उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रदेश महामंत्री मनीष बिरसान्टा ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास, आंदोलन व समाज हित पर प्रकाश डाला। साथ ही विद्यार्थी परिषद के विचार से भी अवगत करवाया। उन्होंने युवाओं से अन्याय के खिलाफ एकजुट खड़े होने का आग्रह किया।
नाहन नगर मंत्री ऋतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस उपलक्ष्य पर नाहन नगर इकाई द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें नितिन गुप्ता मुख्य अतिथि राजकुमार विशिष्ट अतिथि और मनीष बिरसान्टा विशेष रूप उपस्थित रहे और कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में अरुण चौहान रहे। संगोष्ठी के बाद मिष्ठान वितरण किया गया।
Also Read : ABVP : नरेंद्र थापा नगर अध्यक्ष व ऋतुल शर्मा चुने गए नगरमंत्री
इस दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आये विद्यार्थी,परिषद के पूर्व कार्यकर्ता, परिषद के कार्यकर्ता व पूर्व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला संयोजक सूरत पुंडीर भी उपस्थित रहे।