HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

नाहन कॉलेज में भिड़े ABVP और SFI के कार्यकर्ता, जमकर चले लात घूंसे

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

नाहन : डॉ. वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में बुधवार को एसएफआई और एबीवीपी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं में डंडे और हेलमेट चले। इसमें पांच छात्रों को चोटें आई हैं। कैंपस परिसर में अचानक हुई मारपीट के बाद कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी लेकिन तब तक दोनों छात्र गुटों के कार्यकर्ता इधर-उधर हो गए।

जानकारी के अनुसार कॉलेज में बाहरी लोगों की एंट्री को लेकर दोनों छात्र गुटों के बीच अचानक ही झड़प हो गई। उधर, एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कॉलेज में बाहरी तत्व बुलाने के आरोप लगाए हैं।

बता दें कि इन दिनों कॉलेज में प्रथम वर्ष के दाखिले चले हुए हैं। जबकि एक जुलाई से द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की कक्षाएं चल रही हैं। दाखिलों को लेकर छात्र संगठनों ने कॉलेज कैंपस में गाइडेंस ब्यूरो भी लगाए गए हैं। दोनों संगठन छात्रों को अपने-अपने संगठन में जोड़ने के लिए बैठकें भी कर रहे हैं।

इसी बीच बुधवार दोपहर बाद एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ताओं में भारी झड़प और मारपीट हुई जिसमें एबीवीपी के आकाश, निशांत, अभिषेक, हर्षित और अजीत को चोटें आई हैं। एक कार्यकर्ता एसएफआई का भी घायल बताया जा रहा है। मारपीट में घायल छात्रों को कॉलेज के प्रोफेसरों ने अस्पताल पहुंचाया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्राचार्य डॉ. वीना राठौर ने बताया कि एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। इसकी जानकारी नाहन पुलिस को दी गई। नाहन पुलिस थाना सदर के प्रभारी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि कॉलेज में दो गुटों में मारपीट की जानकारी मिली थी। दोनों गुटों में बाद में समझौते की बात सामने आई है।

--advertisement--