विपरीत परिस्थियों मे ग्राउंड जीरों पर सभी कर्मचारी कार्य कर रहे है, बावजूद उसके सरकार कर रही अनदेखी, मांग पर जल्द समाधान नहीं हुआ तो पैन डाउन हड़ताल रहेगी जारी
शिलाई/सराहं: जिला सिरमौर मे अन्य जगहों की तर्ज पर विकास खण्ड शिलाई व पछाद के अंतर्गत आने वाले जिला परिषद के समस्त अधिकारी व कर्मचारी पैन डाउन हड़ताल पर चले गए है। इन कर्मचारियों का कहना है कि जब तक प्रदेश सरकार सभी कर्मचारियों को पंचायती राज विभाग या ग्रामीण विकास विभाग मे विलय नहीं करती है तब तक समस्त कर्मचारी पैन डाउन हड़ताल मे रहेंगे।
उलीखनीय है कि पहले दिन प्रदेश भर मे लगभग 4700 कर्मचारी पैन डाउन हड़ताल पर चले गए है जिसकी वजह से संबन्धित सभी पंचायतों सहित विकास खण्ड कार्यालयों मे हो रहे कार्य प्रभावित हो गए है। सेकड़ों लोग पंचायत सहित खण्ड कार्यालय पहुच रहे है लेकिन कर्मचारियों के नदारद होने के कारण बेरंग अपने घरों को लोट रहे है। कर्मचारियों ने बताया कि जिला परिषद के समस्त अधिकारी व कर्मचारी प्रदेश सरकार का सबसे अधिक कार्य करती है। विपरीत परिस्थियों मे ग्राउंड जीरों पर सभी कर्मचारी कार्य कर रहे है। बावजूद उसके लगातार प्रदेश सरकार की अनदेखी के शिकार हो रहे है। इसलिए यदि सरकार कर्मचारियों की मांग पर जल्द समाधान नहीं करती है तो सभी कर्मचारी लगातार पैन डाउन हड़ताल पर रहेंगे।
वर्तमान मे पंचायतों के कनिष्ठ अभियंता, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक व अन्य कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर पैन डाउन हड़ताल का निर्णय लिया है । विकास खण्ड पच्छाद व शिलाई कार्यालय के प्रांगण में हड़ताल पर बैठे है। कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से पंचायतों का कार्य बाधित हो रहा है। कर्मचारियों ने यह भी मांग रखी है कि इन्हें अन्य सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर सरकारी कर्मचारियों का दर्जा, पेंशन व मान सम्मान प्रदान किया जाएँ, विकास खंड पच्छाद के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायतों के प्रधान व उपप्रधान संघ कर्मचारियों के समर्थन मे आगे आए है। पछाद पंचायत परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गोसाई ने प्रदेश सरकार से कर्मचारियों की उचित मांगो को पूरा करने की अपील की है।