HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

आम आदमी पार्टी हिमाचल में भी बहाल करेगी ओपीएस : सुरजीत ठाकुर

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने दावा किया कि प्रदेश में 60 से अधिक सीटें आप जीतेगी । उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जो गारंटी जनता को दी थी, वह सारी पूरी कर दी गई हैं। आम आदमी पार्टी जो कहती हैं वह पूरा करती ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने दावा किया कि प्रदेश में 60 से अधिक सीटें आप जीतेगी । उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जो गारंटी जनता को दी थी, वह सारी पूरी कर दी गई हैं। आम आदमी पार्टी जो कहती हैं वह पूरा करती है। हिमाचल में भी आप सत्ता में आने पर ओपीएस बहाल करेगी।  

सुरजीत ठाकुर ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने ओपीएस बहाल कर दी है। हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी सत्ता में आने पर ओपीएस बहाल करेगी। बीजेपी की सरकार एनपीएस में ईमानदारी से भ्रष्टाचार कर रही हैं। एनपीएस के पैसे कंपनी एलआईसी और एसबीआई में लगाती है। जहां से सरकार अपने चहेतों को लोन के रूप में पैसा लुटा रही है। 

उन्होंने कहा कि केंद्र में तत्कालीन अटल बिहारी सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम बंद की। प्रदेश में एनपीएस को तत्कालीन वीरभद्र सरकार ने लागू किया, लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली करने की गारंटी कर्मचारियों को दे दी है। हिमाचल प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी के पक्ष में है। 

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। सुरजीत ठाकुर ने कहा कि पार्टी 60 से अधिक सीटें जीतेगी। जनता कांग्रेस-भाजपा से परेशान है। ऐसे में अब प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय है।