HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

A Wedding Story Movie Review: गरुण पुराण से जुड़ी हॉरर फिल्म, जबरदस्त हॉरर और जरा हटके है कहानी

By Sushama Chauhan

Published on:

A Wedding Story Movie Review

Summary

A Wedding Story Movie Review

विस्तार से पढ़ें:

A Wedding Story Movie Review: इस समय बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों की बहार आ गई है। जंहा मैडॉक फिल्में अभी हॉरर फिल्में ला रही हैं। लेकिन बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों के लिये रामसे ब्रदर्स से लेकर भाखरी ब्रदर्स तक जाने जाते हैं। अपनी तंत्र विद्या और अन्य कहानियाँ भूत फिल्मों पर देखी होंगी। लेकिन पहली बार ऐसी हॉरर फिल्म आई है जिसका कनेक्शन गरुण पुराण से है।चलिए जानते हैं कैसी ए वेडिंग स्टोरी…………….

A Wedding Story Movie Review
A Wedding Story Movie Review

A Wedding Story Movie Review: ‘ए वेडिंग स्‍टोरी’ की कहानी

कहानी की शुरुआत होती है भारद्वाज परिवार में हुई मौत से। इस परिवार में तरुण नैन (लक्षवीर सरन) के पिता का पंचक काल में निधन हो जाता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिस व्यक्ति की पंचक काल में मृत्यु होती है, उसे बहुत अशुभ माना जाता है। उस स्थिति में मृत व्यक्ति की आत्मा को शांति नहीं मिलती।

आत्मा की शांति और अशुभ घटनाओं को टालने के लिए मृत व्यक्ति के परिवार को पांच पुतलों के साथ प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान करना होता है, वरना परिवार को अकस्मात हादसों से गुजरना पड़ता है, मगर विदेश से पढ़ाई करके लौटा तरुण इस कर्मकांड को अंधविश्वास का नाम देकर करने से मना कर देता है और उन पुतलों को फेंक देता है।

A Wedding Story Movie Review: फिल्म की खूबियां और खामियां

A Wedding Story Movie Review: फिल्म ‘अ वेडिंग स्टोरी’ का सबसे मजबूत पहलू ये है कि यहां एक हॉरर फिल्म बनाने के लिए डरावनी फिल्मों का तय खाके का इस्तेमाल नहीं किया गया है। चाहते तो फिल्म बनाने वाले किसी भुतहा बंगले में भी इसकी कहानी को आगे बढ़ा सकते थे लेकिन यहां डर अपने साथ काला साया लेकर आता है।

रंग-बिरंगा सा दिखने वाला आकर्षक बंगला भी सिर्फ प्रकाश और छाया का संयोजन बदलकर भुतहा बंगला बन सकता है, इसे दिखाने में फिल्म के सिनेमैटोग्राफर सुप्रतिम भोल ने अपनी लाइटिंग टीम के साथ मिलकर कमाल का वातावरण रचा है। वातावरण फिल्म ‘अ वेडिंग स्टोरी’ का एक अलग किरदार है और इसे निखारने में फिल्म के निर्देशक अभिनव पारीक ने प्रभावित करने वाला काम किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कहानी, सिनेमैटोग्राफी और निर्देशन फिल्म ‘अ वेडिंग स्टोरी’ के मजबूत पहलू हैं। फिल्म के कलाकारों का चयन हालांकि उतना सटीक नहीं है जितना कि ऐसी किसी हिंदी फिल्म के लिए होना चाहिए लेकिन जो कलाकार फिल्म में काम कर रहे हैं, उन सबने मेहनत खूब की है। वैभव तत्वावादी मराठी सिनेमा के परिचित नाम हैं।

हिंदी सिनेमा में भी वह धीरे धीरे जगह बना रहे हैं, लेकिन उनका नाम इतना बड़ा नहीं है कि एक प्रयोगात्मक हॉरर फिल्म के लिए वह दर्शक खींचकर सिनेमाघरों तक ला सकें। मुक्ति मोहन भी परदे पर बहुत खूबसूरत लगी हैं। उनका अभिनय दर्शक ‘थार’ और अभी हाल ही में रिलीज हुई सीरीज ‘लाइफ हिल गई’ में भी पसंद कर चुके हैं। वह अभिनय अच्छा करती हैं।

A Wedding Story Movie Review: फिल्म का रिव्यू

इस फ़िल्म का निर्देशन अभिनव पारीक ने किया है और इसमें वैभव तत्ववादी, मुक्ति मोहन, अक्षय आनंद और मोनिका चौधरी मुख्य किरदारों में हैं। ए वेडिंग स्टोरी में शामिल किए गए अन्य लोकप्रिय अभिनेता लक्षवीर सरन हैं, आज तक रिलीज हुई हॉरर फिल्मों से इस फिल्म की कहानी काफी हटकर कर है। पहली बार ऐसी फिल्म देखने को मिली है। जिसका कनेक्शन गरुण पुराण से है।फिल्म के किरदारों ने बेहतर अभिनय किया है। तो वही फिल्म की कहानी भी बेहतर है इसे देखने के बाद आपको डर का एहसास होगा।

यह भी पढ़ें: Stree 2 Movie Review : बॉलीवुड की Avengers? कॉमेडी और हॉरर का ऐसा मेल न दिखेगी कहीं और!

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !