HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

चुनावी खर्च एवं निगरानी की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

सोलन : अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल की अध्यक्षता में आज आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत आयकर विभाग, आवकारी एवं कराधान विभाग, बी.एस.एन.एल, आपदा प्रबंधन, हिमाचल पथ परिवहन निगम, प्रमुख बैंक के साथ चुनावी खर्च एवं निगरानी की तैयारियों को लेकर सम्बन्धित नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की ...

विस्तार से पढ़ें:

सोलन : अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल की अध्यक्षता में आज आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत आयकर विभाग, आवकारी एवं कराधान विभाग, बी.एस.एन.एल, आपदा प्रबंधन, हिमाचल पथ परिवहन निगम, प्रमुख बैंक के साथ चुनावी खर्च एवं निगरानी की तैयारियों को लेकर सम्बन्धित नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

व्यय निगरानी समिति के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल ने बैठक के दौरान आवकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों को शराब की तस्करी, बी.एस.एन.एल के अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान फोन की कनेक्टिविटी को सुचारू रूप से बनाए रखने, बैंक अधिकारियों को एक लाख से अधिक के लेन-देन पर निगरानी रखने तथा हिमाचल पथ परिवहन निगम को मतदान के दौरान प्रयोग होने वाली बसों के पूर्व में जांच करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों से चुनाव से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां बेहतर ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान सिंह ठाकुर सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।