ऊना, 24 जनवरी – शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए निर्वाचक नामावली तैयार करने के संबंध में उपायुक्त राघव शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचक नामावली तैयार करने के संबंध में चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों बारे विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर उपायुक्त ऊना ने बताया कि एसजीपीसी चुनावों के दृष्टिगत 18 दिसम्बर से 29 फरवरी 2024 तक सिख मतदाताओं का पंजीकरण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण फॉर्म हिंदी के अलावा पंजाबी भाषा में भी स्वीकार्य होंगे। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए मतदाता की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए जिसके लिये कट-ऑफ तिथि 18 दिसंबर 2023 होगी। इसके अतिरिक्त मतदाता को सेल्फ अटेस्टेड आधार कार्ड अथवा मतदाता फोटो पहचान पत्र अथवा भारतीय पासपोर्ट अथवा वाहन चालक लाइसेंस अथवा केंद्र/ राज्य सरकार/ पीएसयू /पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा कर्मचारियों को दिया गया सेवा पहचान पत्र अथवा बैंक/ डाकघर द्वारा फोटो सहित जारी की गई पासबुक अथवा पैन कार्ड अथवा मनरेगा जॉब कार्ड अथवा हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड अथवा सरकारी पेंशनर दस्तावेज अथवा विधायकों/ सांसदों इत्यादि को जारी किया गया आधिकारिक पहचान पत्र में से किसी एक की स्वयं द्वारा सत्यापित प्रतिलिपि सलंग्न करना अनिवार्य है इसके अलावा निर्धारित फार्म पर स्वयं सत्यापित नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाने के अलावा स्वं – घोषणा को हस्ताक्षरित करना भी अनिवार्य है।