HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

बेकाबू हुई बस दूसरी बस से टकराकर डिवाइडर पर लटकी, दो की मौत पच्चीस लोग घायल

By Radha Sharma

Verified

Published on:

Follow Us

सड़क हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की हुई मौत

 मोहाली: कुराली-चंडीगढ़ हाईवे पर रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। बैजनाथ से दिल्ली जा रही हरियाणा के फरीदाबाद डिपो की तेज रफ्तार बस बेकाबू हो गई और सामने से आ रही बस को टक्कर मार दी। इसके बाद बस पुल के डिवाइडर को तोड़कर करीब पचास फुट ऊंचाई पर हवा में लटक गई। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि पच्चीस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को पीजीआई, सेक्टर-32, फेज-छह मोहाली अस्पताल में भरती करवाया गया है। पुलिस ने हरियाणा रोडवेज के बस चालक के खिलाफ धारा 279, 304, 337 सीआरपीसी के तहत केस दर्ज किया है।

कुराली पुलिस के मुताबिक उन्हें रात सवा बारह बजे सूचना मिली कि रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज पर दो बसों के बीच टक्कर हो गई है। इसमें एक बस बैजनाथ से दिल्ली साइड जा रही थी। यह बस फरीदाबाद डिपो की है। सवारियों ने बताया कि बस चालक काफी तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। साथ ही फोन पर बातें करने में लगा हुआ था। सवारियों ने उसे समझाया कि बस को धीरे चलाए लेकिन वह किसी भी सुन नहीं रहा था। दूसरी तरफ से आ रही बस राधा स्वामी सत्संग भवन की सवारियां लेकर जा रही थी। 

बेकाबू हुई बस दूसरी बस से टकराकर डिवाइडर पर लटकी, दो की मौत पच्चीस लोग घायल

कुराली रेलवे फ्लाईओवर पर हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने पहले एक कार को ओवर टेक किया। इसके बाद वह सामने आ रही राधा स्वामी सत्संग वाली बस से टकरा गया और पुल का डिवाइडर तोड़कर लटक गई। करीब पचास फुट ऊंचाई पर बस झूलने लगी। हर तरफ चीख पुकार मच गई लेकिन बस को वहां से हटाना और सवारियों को बचाना मुश्किल था। इसके बाद पुलिस की तरफ से एक जेसीबी मंगवाई गई। उसकी मदद से बस को वहां से निकाला। साथ ही सवारियों को अस्पताल भेजा गया। 

बेकाबू हुई बस दूसरी बस से टकराकर डिवाइडर पर लटकी, दो की मौत पच्चीस लोग घायल

कमलेश कुमार ने बताया कि वह मोरिडां से दिल्ली जा रहे थे। ड्राइवर बस बड़ी तेज चला रहा था। हादसे में हमारे परिवार के नौ लोग जख्मी हुए, जबकि एक की मौत हो गई। मृतका का नाम रंजू अरोड़ा है, वहीं सुषमा गंभीर हालत में पीजीआई में भरती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कंचन ने बताया कि वह पालपमुर से दिल्ली जा रहे थे। चालक काफी तेजी से बस चला रहा था। रास्ते में दो तीन बार लोगों ने उसे टोका कि गाड़ी धीरे चलाए, लेकिन वह किसी की सुन नहीं रहा था। इसके अलावा वह मोबाइल भी चला रहा था। जिस वजह से हादसा हुआ था।

--advertisement--