HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

जिला परिषद कर्मचारी संघ ने उठाई पंचायती राज व ग्रामीण विभाग में विलय करने की उठाई मांग

By Radha Sharma

Published on:

Summary

खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से सौंपा ज्ञापन, मांग जल्द पूरी न होने पर भी दिया अनिश्चित काल तक धरना प्रदर्शन की कही बात कंवर ठाकुर/शिलाई: जिला परिषद केडर कर्मचारी संघ विकासखंड शिलाई ने जिला परिषद केडर में कार्यरत सभी कर्मचारीयों को पंचायती राज व ग्रामीण विकास विभाग में विलय ...

विस्तार से पढ़ें:

खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से सौंपा ज्ञापन, मांग जल्द पूरी न होने पर भी दिया अनिश्चित काल तक धरना प्रदर्शन की कही बात

कंवर ठाकुर/शिलाई: जिला परिषद केडर कर्मचारी संघ विकासखंड शिलाई ने जिला परिषद केडर में कार्यरत सभी कर्मचारीयों को पंचायती राज व ग्रामीण विकास विभाग में विलय करने की मांग उठाई है, लम्बे अरसे से लंबित पड़ी मांग को लेकर जिला परिषद केडर कर्मचारी संघ ने खण्ड विकासाधिकारी के माध्यम से ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन सौंपा है।

जिला परिषद कर्मचारी संघ ने उठाई पंचायती राज व ग्रामीण विभाग में विलय करने की उठाई मांग

जिला परिषद केडर कर्मचारी संघ शिलाई के अध्यक्ष ग्राम पंचायत सचिव टीकाराम शर्मा ने बताया कि जिला परिषद के 4700 सहायक अभियंता कनिष्ठ अभियंता पंचायत सचिव तकनीकी सहायक लेखापाल एवं अन्य कर्मचारी पिछले कई वर्षों से विभाग में विलय कि राह देख रहे हैं। उनको सरकारी कर्मचारी न मानते हुए द्वितीय नाम देने से वित्त विभाग द्वारा नकारा जाने पर कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार कभन्न योजनाओं का कार्य जिला परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। इसलिए जिला परिषद के कर्मचारियो व अधिकारी के प्रति सरकार का रवैया बिलकुल भी ठीक नहीं है।

जिला परिषद कर्मचारी संघ ने उठाई पंचायती राज व ग्रामीण विभाग में विलय करने की उठाई मांग

उन्होंने बताया कि सरकार जिला परिषद अधिकारी व कर्मचारी की मांग को जल्द पूरा किया जाए, अन्यथा जिला परिषद केडर के समस्त कर्मचारी पंचायती राज विभाग के सारे कामकाज बंद करके अनिश्चित काल तक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन पर बैठने को विवश होंगे जिसके लिए विभाग व सरकार स्वतः जिम्मेवार होगी।

Radha Sharma

राधा शर्मा, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ राधा शर्मा"अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !