HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

पाईनीर एम्ब्रोडीज लिमिटेड काला आम्ब ने स्वास्थ्य विभाग नाहन के सहयोग से मेडिकल कैम्प का आयोजन

By Radha Sharma

Verified

Published on:

Follow Us

100 से ज्यादा कर्मचारियों ने मेडिकल चेकअप करवाया

पाईनीर एम्ब्रोडीज लिमिटेड काला आम्ब ने स्वास्थ्य विभाग नाहन के सहयोग से मेडिकल कैम्प का आयोजन

संजीव कपूर/नाहन : काला आम्ब के मशहूर पाईनीर एम्ब्रोडीज लिमिटेड ने स्वास्थ्य विभाग नाहन के डॉक्टर गुरविंदर ओर डॉक्टर गौरव की अगुवाई में लगभग 15 सदस्यीय टीम के सहयोग से उद्योग परिसर मे मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जिससे उधोग के लगभग 100 से ज्यादा कर्मचारियों ने अपना मेडिकल चेकअप करवाया। गौरतलब है कि यह उद्योग हर महीने अपने सभी कर्मचारियों और स्टाफ़ का नियमित रूप से मेडिकल चेकअप करवाता है।अगर किसी भी कर्मचारी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो तो प्रबंधन उनकी नियमित सहायता भी करता है।

पाईनीर एम्ब्रोडीज लिमिटेड काला आम्ब ने स्वास्थ्य विभाग नाहन के सहयोग से मेडिकल कैम्प का आयोजन

इस मौके पर कंपनी के सीईओ DNN राव ने कहा कि कर्मचारियों के कल्याण के लिए उनका ओर उनकी कंपनी का मात्र एक प्रयास है कर्मचारी हमारी रीढ़ की हड्डी हैं और हम उनके स्वास्थ्य के लिए वचनबद्ध रहेगें।इस मौके पर नाहन चिकित्सालय की डॉक्टर गुरविंदर सिंह डॉक्टर गौरव ने अपनी टीम के साथ सभी कर्मचारियों का नियमित मेडिकल चेकअप किया।

पाईनीर एम्ब्रोडीज लिमिटेड काला आम्ब ने स्वास्थ्य विभाग नाहन के सहयोग से मेडिकल कैम्प का आयोजन

इस मौके पर कर्मचारियों के साथ कंपनी के HR GM संजय मिधा, अस्सिस्टेंट मैनजर केवल सिंह राणा, GM पंकज दीक्षित, GM राकेश गर्ग, सीनियर मैनजर गगन बैंगनी, AGM अलखनाथ AGM नरेश शर्मा, के साथ कंपनी के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

पाईनीर एम्ब्रोडीज लिमिटेड काला आम्ब ने स्वास्थ्य विभाग नाहन के सहयोग से मेडिकल कैम्प का आयोजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--