HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

कुल्लू में जलाई 16 करोड़ की 160 किलो चरस

Published on:

Follow Us

जलाई गई भांग उच्च गुणवत्ता की थी जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपये प्रति किलो कीमत होगी: महानिदेशक संजय कुंडू

कुल्लू: प्रदेश की जिला कुल्लू पुलिस ने शमशी के जरड़ भुट्टी में शुक्रवार को 16 करोड़ रुपये की 160 किलोग्राम चरस जलाकर नष्ट की। इस दौरान  प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू भी मौजूद रहे। इसके अलावा 120 चरस और 80 अफीम के पौधों को भी आग के हवाले किया गया। पुलिस ने जिले के विभिन्न थानों में दर्ज 43 मामलों में यह चरस बरामद की थी।

 पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि पुलिस की ओर से जलाई गई भांग उच्च गुणवत्ता की थी और इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपये प्रति किलो कीमत थी। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू चरस की खेती व प्राकृतिक रूप से उगने वाली चरस के लिए अति संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि चरस की खेती व नशे की तस्करी को खत्म करने के लिए पुलिस सतर्क है। इस दौरान पुलिस के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।