स्टेशन अधीक्षक ने घटना का वीडियो मोबाइल में कियाकैद, गुम्मा रेलवे स्टेशन के पास पेड़ पर दो तेंदुए देखे गए हैं
सोलन: रेलवे स्टेशन के पास दो बड़े तेंदुए देखे जाने का मामला सामने आया है। घटना सोलन जिले के परवाणू की है। परवाणू के समीप गुम्मा रेलवे स्टेशन के पास पेड़ पर दो बड़े तेंदुए देखे गए। रेलवे स्टेशन अधीक्षक संजीव शर्मा सुबह करीब छह बजे परिवार के साथ सैर के लिए निकले थे। तभी उनकी नजर ऊपर पहाड़ी पर पेड़ पर बैठे दो तेंदुओं पर पड़ी। दोनों तेंदुए काफी बड़े हैं। काफी देर पेड़ की शाखाओं पर इधर-उधर हलचल करते रहे। वन कर्मियों के पहुंचने से पहले दोनों तेंदुए भाग गए।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक के आसपास घूमने से बचें। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि दोनों नर और मादा तेंदुआ भी हो सकते हैं।