HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

आज हर्षौल्लास से होगा सुइनल बिशु मेला

Published on:

Follow Us

सुइनल बिशू मेले का आगाज, हिमाचल सहित उतराखंड प्रदेश के लोग करेंगे शिरकत, सांस्कृतिक व पारंपरिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम

शिलाई: गिरीखंड क्षेत्र के बालिकोटी पंचायत के अंतर्गत होने वाला बिशु मेला हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के लंबे अंतराल के बाद लोगों को सुइनल बिशु मेले में पहुंचने का जहां मौका मिलेगा वही स्थानीय पंचायत सहित हिमजनमंच सांस्कृतिक संस्था नहान, चकरेड़ा लोक विकास सांस्कृतिक मंडल मशवाड़, कुसेनु के प्रसिद्ध लोक गायक बालीकोटी गांव से सुईनल मेला स्थल तक भाग लेंगे।

पारंपरिक, एतिहासिक बिशु मेले मे दिखेगी गिरीखण्ड क्षेत्र की संस्कृति, हजारों लोग पहुँचते है सुइनल बिशु मेले का आनंद लेने

केंद्रीय हाटी समिति के पदाधिकारीयों के कार्यक्रमों सहित प्रदेश खाध्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव तोमर भी कर सकते है सुइनल बिशू मेले मे शिरकत

इस दौरान लोक गायक स्थानीय लोगों के साथ मेले में उपस्थित लोगों का मनोरंजन करने के लिए तलवार नृत्य, पाटा नृत्य, हारूल नृत्य, वीर, विरांगानाओं की गाथाओं सहित अलौकिक परंपराओं पर स्वांग व पहाड़ी भाषाओं में नाटक पेश करेंगे। इस दौरान भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से दर्जनों लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

आज हर्षौल्लास से होगा सुइनल बिशु मेला

जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष कंवर सिंह नेगी ने बताया कि बिशु मेलेब्ले दौरान समस्त   कार्यक्रम का फिल्मांकन किया जाएगा। सुईनल बिशु मेला क्षत्रवासियों द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा, इस बारे बैठक में सारी ओपचारिकताएँ पूर्ण कर ली गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
--advertisement--