HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हमीरपुर जिले में चयनित उम्मीदवारों की परिणाम सूची जारी: पुलिस भर्ती

By अखण्ड भारत

Updated on:

paper leek police

Summary

Result list of selected candidates in Hamirpur district released: Police Recruitment

विस्तार से पढ़ें:

59 उम्मीदवारों का चयन, चालकों के पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी, महिला अभ्यर्थियों के लिए मूल्यांकन प्रकिया जारी

हमीरपुर: प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती का लिखित परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अब विभिन्न जिलों की ओर से मेरिट के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को हमीरपुर जिले में  पुलिस कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी(पुरुष ) और चालकों के पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी हो गई है। इनमें 59 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। वहीं, महिला अभ्यर्थियों के लिए मूल्यांकन प्रकिया जारी है। इस संबंध उप पुलिस महानिदेशक सेंट्रल रेंज मंडी कम जिला भर्ती कमेटी हमीरपुर के चेयरमेन मधुसूदन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।

प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम पांच अप्रैल को घोषित किया गया था। यह परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में 27 मार्च को ली गई थी। 1334 पदों के लिए 75803 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी। परीक्षा के लिए प्रदेश में 81 केंद्र बनाए गए थे। कांस्टेबलों के कुल 1334 पदों में से पुरुष कांस्टेबलों के 932 पदों के लिए 60454 और महिला कांस्टेबलों के लिए 311 पदों के लिए 14653 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। अब जिला स्तर पर चयनित उम्मीदवारों की सूचियां जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कई जिलो में उम्मीदवारों के दस्तावेज जांचे जाने हैं, इसके बाद ही सूची जारी होगी। 

अखण्ड भारत

Akhand Bharat is a group of dedicated media professionals to bring out the true news to the people. With modern technology, Akhand Bharat digital channel is reaching directly to the people of India and worldwide.We have a huge reader base for digital paper, and the magazine as well as a rapidly growing follower base on all social media platforms i.e. Twitter, YouTube, Facebook, Instagram, etc. who are accessing news content online.