नाहन: चौगान मैदान में 8 से 11 मई 2022 तक तीन दिवसीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज मेले के आयोजन के संबंध में बुलाई गई बैठक के दौरान दी। मेले के दौरान लगभग 50 से अधिक स्टाल स्थापित किए जाएंगे जिसमें सरकारी विभागों, गैर सरकारी संस्थाओं व औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों द्वारा विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
रेडक्रॉस मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग व आयुष विभाग निशुल्क मल्टी स्पेशेलिटी कैंप भी लगाएंगे। मेले में रेड क्रॉस के साथ नए सदस्य जोड़ने पर विशेष जोर दिया जाएगा तथा मेले में रक्तदान शिविर के साथ-साथ निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया जाएगा। रेडक्रॉस मेले को सफल बनाने के लिए स्थानीय गैर सरकारी संगठनों से जुड़े व्यक्तियों व सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। आयोजन का उद्देश्य दूर-दराज क्षेत्रों में आमजन तक रेडक्रॉस का लाभ प्रदान करना है तथा उन्हें रेडक्रॉस संस्था के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करना है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग रेडक्रॉस से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकंे।
तीन दिवसीय मेले के दौरान शहर के सभी तालाबों की सफाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त दिव्यांग लोगों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि मेले के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिसके अन्तर्गत विभिन्न कलाकारों सहित जिला के विभिन्न स्कूल, कॉलेज व शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रस्तुती देंगे। इसके अतिरिक्त, पुलिस व होमगार्ड की बैंड टीम भी अपनी प्रस्तुती देंगी।
मेंले में पेंटिंग कंपटीशन, पैरा स्पोर्ट्स व वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनोरंजन कार्यक्रम सहित टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मैदान में किताबें, कपड़े व बच्चों के लिए खिलौने दान करने के लिए भी अलग से स्टॉल बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त मेले के दौरान मेहंदी प्रतियोगिता, डॉग शा,े बेबी शो, रंगोली प्रतियोगिता व फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।