HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हिंसा और घृणा की घटनाओं पर प्रधानमंत्री खामोश क्यों हैं?, नड्डा पर कांग्रेस का पलटवार

Published on:

Follow Us

केंद्र सरकार के पिछले आठ वर्ष भारत के इतिहास में संविधान, तानेबाने सहित हर संस्थान पर हमले के रूप में अंकित होंगे

दिल्ली: कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा विपक्षी दलों पर पलटवार करते हुए कहा कि देश के कई हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा और घृणा की घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश क्यों हैं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर देश में हिंसा, घृणा और ध्रुवीकरण को फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि यह देश और जनता के लिए खतरनाक है।

जेपी नड्डा ने विपक्ष पर ‘‘राष्ट्र की भावना पर सीधा हमला करने’’ और देश के ‘‘मेहनती नागरिकों पर आक्षेप लगाने’’ का आरोप लगाया है नड्डा ने देश के नागरिकों के नाम लिखे एक पत्र में कहा कि विपक्षी दलों की ‘‘वोट बैंक की राजनीति, विभाजनकारी राजनीति और चयनात्मक राजनीति की परखी गई या मुझे कहना चाहिए कि धूल में मिली और जंग खा चुकी सोच अब काम नहीं कर रही’’, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ पर जोर दिए जाने से भारतीय सशक्त बन रहे हैं तथा उन्हें और ऊपर उठने के लिए पंख मिल रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला ने एक बयान में कहा कि पिछले आठ वर्ष भारत के इतिहास में संविधान, इसके तानेबाने और हर संस्थान पर हमले के रूप में अंकित होंगे। ‘‘ऐसा लगता है कि भाजपा और उसकी सरकार अपने ही लोगों के साथ युद्ध कर रही है, चाहे वो युवा हों, महिलाएं हों, गरीब हों, अनुसूचित जाति के लोग हों, आदिवासी हों, पिछड़े हों या अल्पसंख्यक हों, सबके साथ युद्ध कर रही है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार में मानव विकास के सभी सूचकांकों पर देश पिछड़ गया और 23 करोड़ से अधिक लोग फिर से गरीबी में चले गए। ‘‘पिछले आठ वर्षों में भाजपा की सरकार के तहत पांच लाख करोड़ रुपये की बैंक जालसाजी हुई तथा नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चोकसी जैसे लोगों के 11 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को बट्टे खाते में डाला गया।’’

महंगाई, बेरोगजारी, सार्वजनिक संपत्तियों के निजीकरण और चीन के साथ सीमा पर तनाव की स्थिति को लेकर भी नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सुरजेवाला ने दावा किया, ‘‘नड्डा, आजादी के 53 साल बाद तक आरएसएस ने राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया। आपकी सरकार ने संविधान को व्यवस्थित ढंग से कमजोर किया और हर संस्था को कमजोर किया। आपकी सरकार हिंसा और घृणा फैलाकर लोगों को सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की अफीम दे रही है।’’ ‘‘देश के कई हिस्सों में दंगे और हिंसा हो रही है, लेकिन प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं? वह घृणा को खारिज क्यों नहीं करते? नफरत फैलाने वालों को आप लोगों का राजनीतिक संरक्षण क्यों मिला हुआ है’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा की ओर से नफरत, सांप्रदायिक तनाव और विभाजन पैदा किया जाना देश और लोगों के लिए खतरनाक है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--