Mata Padmawati कॉलेज ऑफ नर्सिंग की चार छात्राएं AIIMS दिल्ली व बठिंडा में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयनित…

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Mata Padmawati छात्राओं की इस उपलब्धि पर गर्वित

Mata Padmawati कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन कॉलेज की 2019–2023 बैच की चार छात्राएं देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान AIIMS दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयनित हुई है। चयनित होने वाली छात्राओं में  प्रीति शर्मा, सुपुत्री स्व. श्री रघुबीर शर्मा, शालिनी ठाकुर,सुपुत्री शिवराज ठाकुर, साक्षी, सुपुत्री जगमोहन सिंह व  उजमा, सुपुत्री दिलशाद ख़ान शामिल है।

कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि यह सफलता कॉलेज की शैक्षणिक उत्कृष्टता, गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और समर्पित शिक्षण प्रणाली का जीवंत प्रमाण है। हमारा उद्देश्य केवल नर्स तैयार करना नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवा में करुणामयी नेतृत्व पैदा करना है।इस अवसर पर कॉलेज समिति के अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि Mata Padmawati कॉलेज ऑफ नर्सिंग  प्रत्येक छात्रा को ज्ञान, कौशल और व्यावहारिक अनुभव से परिपूर्ण संपूर्ण यात्रा प्रदान करता है।

समिति के जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने कहा कि हम अपनी छात्राओं की इस उपलब्धि पर गर्वित हैं। AIIMS दिल्ली तक उनका यह सफर हमारी शिक्षण गुणवत्ता, अनुशासन और मूल्यों की गवाही देता है।

कॉलेज प्रिंसिपल  रिजी गीवरघीस ने कहा कि कॉलेज की विशेषताएं  100% क्लिनिकल प्रशिक्षण  सरकारी मेडिकल कॉलेजों व प्रमुख सुपर-मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों में स्मार्ट क्लासरूम व अत्याधुनिक नर्सिंग लैब्स ।  योग्य, अनुभवी और सहयोगी फैकल्टी। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार परिणाम व प्लेसमेंट सहायता।  हिमाचल की खूबसूरत वादियों में शांतिपूर्ण व सुरक्षित परिसर जीवन है।  
 
कॉलेज के चेयरमैन, जनरल सेक्रेटरी, प्राचार्या व समस्त स्टाफ इस गौरवपूर्ण क्षण को साझा करते हुए अत्यंत हर्षित हैं। यह सफलता उनकी मेहनत, लगन व शिक्षण समर्पण का प्रतिफल है।

Leave a Comment