Dr. Rajeev Bindal बोले देश के दुश्मनों को इस बार पहले से भी ज्यादा करारा जवाब मिलेगा

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Dr. Rajeev Bindal बोले जवाब कहाँ पर देना है, जवाब कैसे देना है, जवाब किस तरह देना है – ये भारत सरकार तय करेगी

शिमला : भाजपा अध्यक्ष Dr. Rajeev Bindal ने कहा की भारतीय जनता पार्टी पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर सीमा पार से प्रायोजित आतंकियों द्वारा किये गए बर्बर और कायराना हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती है।

Dr. Rajeev Bindal ने कहा हम इस घृणित हमले में जान गंवाने वाले देश के बेगुनाह नागरिकों की दुखद मृत्यु पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। भारतीय जनता पार्टी उनके साथ खड़ी है।

भाजपा के प्रतिनिधि के रूप में हम उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, हम उन्हें ख़त्म करके रहेंगे। हम हमारे निर्दोष नागरिकों का बलिदान जाया नहीं होने देंगे। उनके शरीर से बहे लहू के एक-एक कतरे का हिसाब आतंकियों और उसे पालने-पोषने वालों से लिया जाएगा।

Dr. Rajeev Bindal ने कहा की जब से केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार आई है, तब से जब भी दुश्मनों ने हमें एक राष्ट्र के रूप में चुनौती दी है, तब-तब हमने एकजुट होकर उन्हें जोरदार माकूल जवाब दिया है। जब भी आतंकवादियों ने शांति, मानवता और विकास पर हमला किया है, निर्दोष नागरिकों के खून बहाए हैं, हमने उन्हें भारत की शक्ति का अहसास कराया है, उन्हें उनके किये की सजा दी है।

पिछले 10 वर्षों में हमने आतंकवाद की जड़ पर करारा प्रहार किया है। उनके फंडिंग नेटवर्क को ख़त्म किया है जिससे घाटी में लंबे समय बाद शांति लौटी, चुनाव हुए, नागरिकों ने भारत के लोकतंत्र, भारत के संविधान और भारत की सरकार में अपना विश्वास व्यक्त किया। इसी से बौखलाकर देश के दुश्मनों ने कायराना हरकत की है।

देश के दुश्मनों को इस बार पहले से भी ज्यादा करारा जवाब मिलेगा। जवाब कहाँ पर देना है, जवाब कैसे देना है, जवाब किस तरह देना है – ये भारत सरकार तय करेगी। इस पर किसी को रत्ती भर भी संशय नहीं होना चाहिए। जवाब मिलेगा, करारा जवाब मिलेगा।

Dr. Rajeev Bindal ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत के साथ और आतंकवाद के खिलाफ खड़ी है। दुनिया के सभी बड़े नेता आज भारत के साथ और आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं। आज टेररिज्म का मतलब टेररिज्म है – कोई गुड टेररिज्म या बैड टेररिज्म नहीं। पाकिस्तान आज दुनिया भर में अलग-थलग पड़ चुका है। हमने टेरर फंडिंग पर भी लगाम लगाई है। ये है मोदी सरकार की डिप्लोमेसी।आतंकवाद के खिलाफ जोरदार कार्रवाइयों का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है नरेन्द्र मोदी सरकार के पास। हम सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद को ख़त्म करके रहेंगे।

Leave a Comment