शुभम और मोनिका ने स्वयं अभिनय कर इसे खूब संवारा
राधा तोमर/पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र से उभरते हुए कलाकार शुभम शर्मा (जो कि वर्तमान समय मे BEd द्वीतीय वर्ष के छात्र है ) व मोनिका शर्मा (जो की वर्तमान समय में एचपीयू शिमला से संगीत विभाग में एमए कर रही हैं ) इन दोनों का हाल ही में कुछ दिनो पहले Hill Melodies यूट्यूब चैनल पर मेरे साजना पहाड़ी गीत रिलीज हुआ है, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने ने बहुत ही कम समय मे ही 1 लाख views का ऑकड़ा पार कर लिया है। लोगों की धड़कनों में बसने वाले उभरते कलाकार अपनी अलग छाप छोड़ रहे । पहाड़ी संस्कृति को संजोए रखने के लिए उभरते कलाकार निरतंर प्रयास कर रहे ।
इस गाने के बोल, धुन, वीडियो एडिटिंग व अभिनय की रूप रेखा स्वयं शुभम शर्मा द्वारा तैयार की गई हैं, जिसमे किरनेश पुंडीर ने ( North Hill Records studio Nahan मे ) संगीत दिया है व बलदेव द्वारा बाँसुरी की धुन से इस गाने को खूब संवारा गया है तथा इसे राजपूत मस्ती द्वारा फिल्माया गया है, जिसमे की शुभम और मोनिका ने स्वयं अभिनय कर इसे खूब संवारा है। इसके अलावा इस गाने मे विपिन, बबीता शर्मा, विपिन शर्मा, पूजा शर्मा, तन्नू शर्मा, सुमन गारमेंटस (रोनहाट), समस्त झराण परिवार तथा समस्त ग्रमीण वासी गियुँचर इत्यादी ने अपना योगदान दिया है।
शुभम और मोनिका का कहना है कि बहुत जल्द एक बार फिर से अपने नए गाने (जो कि मार्च तक आप सभी को Hill Melodies चैनल पर देखने को मिल सकता है) के साथ सभी के बीच प्रस्तुत होंगे, साथ ही आने वाले कुछ प्रोजेक्ट्स की जानकरी देते हुए शुभम ने बताया कि अपनी पहाड़ी संस्कृति व वेशभूषा में कई लोक गीत तथा हारुले भी जल्द लेकर आएंगे ,साथ ही शुभम शर्मा व उनकी पूरी टीम का कहना है कि अपनी पहाड़ी संस्कृति के संरक्षण व उसे उच्च स्तर तक ले जाने के लिए वह निरंतर प्रयास करते रहेंगे l