यातायात हुए बदहाल, लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का करना पड़ रहा सामना
पंकज शर्मा/राजगढ़: बीते दिन सुबह से हो रही निरंतर बर्फबारी के चलते रेणुका क्षेत्र के नोहराधार तथा हरिपुरधार में करीब सवा 2 फुट बर्फ पढ़ चुकी है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। यहां पर यातायात ठप हो चुका है तथा लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी तरह पच्छाद क्षेत्र के राजगढ़ उपमंडल में भी सुबह से बर्फबारी जारी है। क्षेत्र के साथ लगती ऊंची चोटियां बर्फ से लग गई है। यहां पर तथा नोहराधार, हरिपुरधार तथा बोगधार मैं भी बर्फबारी जारी है। इन क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचोली के चलते लोगों को दिक्कतों से दो-चार होना पड़ रहा।
नोहराधार तथा हरिपुरधार के साथ लगती सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में अब तक करीब 15 फुट से अधिक बर्फ पढ़ चुकी है।