HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

299 सड़कें और 81 बिजली ट्रांसफार्मर अभी भी ठप

By Sushama Chauhan

Verified

Updated on:

Follow Us

हिमाचल में बर्फबारी से दुश्वारियां बरकरार, शिमला में चार दिनों में 40 सेंटीमीटर बर्फ दर्ज

299 सड़कें और 81 बिजली ट्रांसफार्मर अभी भी ठप
हरिपुरधार में बर्फबारी सड़क बंद होने से लोग पैदल चलने को मजबू

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम खुलने के बाद भी दुश्वारियां बरकरार हैं। गुरुवार शाम तक प्रदेश में 299 सड़कें, 81 बिजली ट्रांसफार्मर और 92 पेयजल योजनाएं ठप रहीं। 31 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। न्यूनतम तापमान में कमी आने से प्रदेश में सुबह और शाम शीतलहर बढ़ गई है। राजधानी शिमला में गुरुवार सुबह कोहरा पड़ने से सड़कों पर फिसलन की स्थिति बनी रही। शहर के कई क्षेत्रों में पीने के पानी के पाइप भी जम गए।

299 सड़कें और 81 बिजली ट्रांसफार्मर अभी भी ठप


कुल्लू, लाहौल और किलाड़ में हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी हुई है। मैदानी जिलों में धुंध पड़ने से ठंडक बढ़ गई है। लाहौल-स्पीति जिला में सबसे अधिक 145 और शिमला में 54 सड़कें बंद हैं। मनाली-केलांग मार्ग अटल टनल रोहतांग होकर बहाल कर दिया है। यहां सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों की जाने की अनुमति दी गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग-05 शिमला-रामपुर पर वीरवार सुबह जमे भारी कोहरे के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

299 सड़कें और 81 बिजली ट्रांसफार्मर अभी भी ठप
सड़क बहाली का कार्य

हाईवे पर सुबह नौ बजे के बाद ही बसें चल पाईं। कोहरे के कारण फिसलन के चलते हाईवे पर ढली, कुफरी-फागू, ढली-संजौली बाईपास, संजौली-आईजीएमसी और ऑकलैंड टनल भराड़ी सहित अन्य सड़कों पर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर गाड़ियां स्किड होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं।

299 सड़कें और 81 बिजली ट्रांसफार्मर अभी भी ठप
लाहौल में सड़क बहाली कार्य

कुल्लू में हाईवे-305 25 दिनों से बंद है। गुरुवार को राजधानी शिमला सहित पूरे प्रदेश में धूप खिली। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 20.5, ऊना में 19.8, हमीरपुर में 18.8, सुंदरनगर में 17.7, कांगड़ा में 17.0, धर्मशाला में 17.4, भुंतर में 16.0, चंबा में 15.6, सोलन में 15.0, नाहन में 14.6, शिमला में 7.7, डलहौजी में 5.2, कल्पा में 4.2 और केलांग में माइनस 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
299 सड़कें और 81 बिजली ट्रांसफार्मर अभी भी ठप
शिमला में बर्फबारी

राजधानी शिमला में चार दिनों के दौरान 40 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई। 23 से 26 जनवरी तक शहर में लगातार चार दिनों तक बर्फबारी हुई। 26 जनवरी को हालांकि हल्की बर्फबारी हुई लेकिन 23 से 25 जनवरी तक शहर में 40 सेंटीमीटर तक बर्फबारी दर्ज की गई।

--advertisement--