HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

गुटबाजी में बंटा महासंघ न मजबूत न कर्मचारी हितैषी : तारा सिंह

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

अराजपत्रित महासंघ ने मनाया 59वां स्थापना दिवस

ऊना 20 नवम्बर: ऊना 20 नवम्बर: गुटबाजी में बंटा संगठन न मजबूत और न कर्मचारी हितैषी है। यह बात हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ज़िला ऊना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा सिंह ने बुधवार को महासंघ के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर ऊना के परिधि गृह में आयोजित ज़िला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। कार्यक्रम में ज़िला मुख्यालय के अलावा खण्ड स्तरीय कर्मचारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

गुटबाजी में बंटा महासंघ न मजबूत न कर्मचारी हितैषी : तारा सिंह

तारा सिंह ने कहा कि कर्मचारी महासंघ की स्थापना 20 नवम्बर 1966 को हुई थी और इसका उद्देश्य प्रदेश के कर्मचारियों को एक मंच पर संगठित करना था तथा इसके माध्यम से कर्मचारियों के हित में सरकार के समक्ष उनकी समस्याओं व मांगों को दृढ़ता से उठाया जा सके। लेकिन यह बड़े खेद का विषय भी है और आत्ममंथन का भी कि कुछ कर्मचारी नेताओं ने निजी स्वार्थ के चलते अपने-अपने समानांतर कर्मचारी गुट बना लिए हैं, जिसकी वजह से कर्मचारियों की समस्याआंे की अनदेखी हो रही है।

Also read : http://अराजपत्रित महासंघ

तारा सिंह ने कहा कि इसी गुटवाजी के चलते जेसीसी की बैठकें समय पर आयोजित नहीं हो पाती और जो होती भी हैं बेनतीजा निकलती हैं। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ज़िला ऊना का इतिहास रहा है कि यहां कभी भी समानांतर कर्मचारी गुटवाजी खड़ी नहीं हुई और बिना किसी के प्रभाव में आए कर्मचारियों के हितांे को लेकर सीधी आवाज़ बुलन्द की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उन्होंने कहा कि इस मौके पर महासंघ के पूर्व में रहे जिला के प्रतिष्ठित कर्मचारी नेताओं के संघर्ष और बलिदान का भी जिक्र किया गया। इसके ज़िला में कर्मचारियों को आ रही दिक्कतों और उनके निदान के लिए सरकार के समक्ष मुद्दों को उठाने पर भी चर्चा की गई।

--advertisement--

प्रतिनिधियों में महासचिव राजेश कुमार, पूर्व प्रधान एवं राज्य प्रतिनिधि रमेश ठाकुर व राजीव पाठक, महासंघ के खण्ड हरोली के प्रधान हरजिंदर सिंह, कानूनी सलाहकार मंजीत सिंह, संयुक्त सचिव भरत भूषण सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।