HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

भरली आंज भोज में महाविद्यालय का आंतरिक निरीक्षण तथा मूल्यांकन करने के लिए पहुंची निरीक्षण टीम

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

सिरमौर जनपद के राजकीय महाविद्यालय भरली आंज भोज में 12 नवंबर को निरीक्षण  टीम  वार्षिक रैंकिंग के लिए महाविद्यालय का आंतरिक निरीक्षण तथा मूल्यांकन करने के लिए पहुंची। टीम की अध्यक्षता डॉ. हरप्रीत कौर‌ प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय दिग्गल द्वारा की गई। उपाध्यक्ष डॉ. सिमरन घिल्डियाल, राजकीय महाविद्यालय रामशहर तथा सदस्य डॉ. तनु कालसी, डॉ. हेतराम, डॉ. नरेश एवं श्री पूरन ठाकुर इस टीम के सदस्य थे।

भरली आंज भोज में महाविद्यालय का आंतरिक निरीक्षण तथा मूल्यांकन करने के लिए पहुंची निरीक्षण टीम

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रितु पंत एवं समस्त स्टाफ, केंद्रीय छात्र परिषद के पदाधिकारियों तथा  महाविद्यालय के छात्रों द्वारा निरीक्षण टीम का स्वागत किया गया।  

सर्वप्रथम टीम के द्वारा महाविद्यालय के प्रशासनिक एवं शैक्षिक भवन का निरीक्षण किया गया। इसके बाद महाविद्यालय के पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया।आइ क्यू ए सी को- ऑर्डिनेटर डॉ दिपाली भंडारी एवं सदस्य स्वाति चौहान द्वारा महाविद्यालय का समस्त रिकॉर्ड टीम को निरीक्षण के लिए प्रस्तुत किया गया।

 टीम के द्वारा सभी रिकॉर्ड्स की  जांच की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रितु पंत, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जगदीश चौहान,  के साथ साथ शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक वर्ग के सभी सदस्य उपस्थित रहे।  हिमाचल प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों  की रैंकिंग वार्षिक आधार पर निर्धारित की जानी है। इसी क्रम में विभाग द्वारा निर्धारित की गई निरीक्षण टीम सिरमौर में स्थित महाविद्यालयों के दौरे पर है।