HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

गिरिखण्ड का Haati संगठित होकर लड़ेगा जनजातीय मुद्दे की लड़ाई : हाटी कल्याण मंच

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Haati कल्याण मंच की बैठक शिलाई पीडब्लूडी विश्राम गृह में संपन्न 

शिलाई : गिरिखंड की दशकों पुरानी Haati जनजातीय दर्जे पर विधान सभा चुनाव के दौरान खूब राजनीति हुई। केन्द्र से पारित बिल राज्य की राजनीतिक दावपेंच में फंस गया। राजनीतिक का शिकार Haati दो धड़ों में बंट गया और जनजातीय मुद्दा कोर्ट में लटक गया। केन्द्रीय हाटी समिति और हाटी कल्याण मंच में बंटा हाटी के एक दूसरे पर राजनितिक पार्टियों के पिठु और कठपुतली बनने के आरोप प्रत्यारोप ने गिरिखंड के हजारों युवाओं के सपनों को रोंद दिया। 

गिरिखण्ड का Haati संगठित होकर लड़ेगा जनजातीय मुद्दे की लड़ाई : हाटी कल्याण मंच

उच्च न्यायालय के स्टे से 90 प्रमाण पत्र की मान्यता के फैसले से गिरिखंड के लोगों में एक उम्मीद की किरण जगी है।  राजनीतिक फेर में फंसे हाटीयों ने फिर से एक बार एकजुट होने का मन बना लिया है। Haati कल्याण मंच ने शिलाई पीडब्लूडी विश्राम गृह में अध्यक्ष जेलदार प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई प्रेसवार्ता में हाटियों को एकजुट हो कर एसटी की लड़ाई लड़ने का सन्देश दिया। 

हाटी कल्याण मंच अध्यक्ष प्रताप सिंह जेलदार, रतन चौहान, हरिराम शास्त्री, रंजित नेगी, रमेश देसाई व् अन्य सदस्यों ने बताया कि शिमला में प्रतिनिधि मण्डल मंत्री हर्षवर्धन चौहान से मिला। जनजातीय मुद्दे को लेकर हर्षवर्धन चौहान पर खूब दबाव बनाया गया।

हर्षवर्धन चौहान ने सरकार में सबसे बड़े वकीलों की टीम के साथ बैठक रखी जिसमें उन्होंने बताया कि अतिरिक्त वकील देने से हाटी मुद्दा और सश्क्त हो जायेगा। लेकिन 21 नवम्बर को होने वाली सुनवाई के लिए हाटी मामले के पक्ष में मजबूत दलीलें है, जिससे अंतिम फैसला मिलने की पूरी उम्मीद है। उसके बाद प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक पांवटा साहिब में वकील यशवर्धन चौहान के साथ हुई, जिन्होंने न्यायायिक लड़ाई लड़ने में हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उन्होंने बताया कि हाटी कल्याण मंच, केन्द्रीय हाटी सिमिति से लगातार समन्वय बनाए हुआ है। कल्याण मंच की तरफ से एक ही लड़ाई को अलग अलग न लड़ कर मिल कर प्रयास करने पर विचार किया गया है। केन्द्रीय समिति के शीर्ष नेतृत्व ने 21 नवम्बर की  सुनवाई तक कोई भी अतिरिक्त बदलाव न करने का सुझाव मिला।

--advertisement--

गिरिखण्ड का Haati संगठित होकर लड़ेगा जनजातीय मुद्दे की लड़ाई : हाटी कल्याण मंच

एसटी मामले में 21 नवम्बर को होने वाली सुनवाई के फैसले के तर्ज पर कंधे से कंधा मिलकर प्रयासों को ओर तेज किया जायेगा। बच्चों को स्कूल, कॉलेज, नौकरियों व अन्य अनेको संस्थान में मिलने वाले लाभ से अभी तक वंचित है, यदि अगली सुनवाई में फैसला हाटी के पक्ष में नही आया तो केन्द्रीय हाटी सिमिति के साथ मिल कर हिमाचल के सबसे बड़ा वकील हटियों की तरफ से दिया जाएगा तथा क्षेत्र में आंदोलन तेज किए जाएंगे जिसके लिए जान ही क्यों न गवानी पड़े।

Also read : Haati कल्याण मंच ने सारी समितियां समाप्त कर एक ही हाटी समिति बनाने का किया आह्वान

हाटी कल्याण मंच शिलाई की हुई  विशेष बैठक में वकील यशवर्धन चौहान (शिमला / चियोग), रणजीत सिहं नेगी (शिलाई), जेलदार प्रताप तोमर (शिलाई), सूरत सिंह चौहान (बांदली), हरिराम शास्त्री (कोटि-बोउंच), प्रताप सिंह चौहान (मिल्ला), रतन चौहान (श्रीक्यारी), रमेश देसाईक (शिलाई),  ह्रदय राम चौहान (बनौर), दयाल सिंह चौहान (शरली), गुमान  सिंह चौहान (रास्त), जगत पुण्डीर (दुगाना), रघुवीर कपूर (पमता)

रंगी लाल चौहान (बनौर) सुर्जन ठाकुर (काण्डो-दुगाना), रमेश तोमर (शिलाई), भवान सिंह (पास मानल) दलीप पुण्डीर (काण्डो-दुगाना), गीता राम भण्डारी (मटियाना), पंकज सिंगटा (कोटि-बोंउच), यशपाल तोमर (मटियाना),शूरवीर ठाकुर (मटियाना), कुन्दन चौहान (चमियारा), चतर ठाकुर (कमरऊ) मदन तोमर (शिलाई) एवं शशि कपूर (कोडगा)  विजेन्द्र चौहान (बेला), अर्जुन  चौहान उपस्थित हुए।