Nahan : हिमाचल प्रदेश मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप, विश्वनाथ और उर्वशी बने मिक्स डबल के चैंपियन

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Nahan : विकास, दातुल, महेंद्र, गौरव, हरि दत्त और जे एस वर्मा फाइनल में

Nahan, 23 फरवरी : सिरमौर जिला मुख्यालय Nahan में खेली जा रही हिमाचल प्रदेश मास्टर वेटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन आज खेले गए मिक्स डबल्स फाइनल मुकाबले में कांगड़ा के विश्वनाथ मलकोटिया और उर्वशी थापा हिमाचल चैंपियन बने। उन्होंने सिरमौर के सोहनलाल और सीमा परमार को पराजित किया। इसके अलावा प्रतियोगिता में आज विभिन्न आयु वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए।

35 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष एकल सेमीफाइनल मुकाबले में कांगड़ा के गौरव कपूर ने सिरमौर के विक्रांत शर्मा को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। इसी आयु वर्ग में मंडी के दातुल चौहान ने सोलन के भूपिन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

50 वर्ष आयु वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में शिमला के विकास सूद ने सोलन के दीपक दत्ता को हराकर और सोलन के महेंद्र सिंह ने सिरमौर के हरदेश विष्ट को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह 70 वर्ष आयु वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में सोलन के हरिदत्त ने कल्लू के मंगतराम को और सोलन के जेएस वर्मा ने कांगड़ा के मधुसूदन भारद्वाज को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।

इसी तरह 40 वर्ष आयु वर्ग के डबल मुकाबले में कल्लू के दीपक और प्रकाश विजय रहे। उन्होंने सिरमौर के धनवीर सिंह और सुनील तोमर को पराजित किया। 40 वर्ष आयु वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शिमला के हिमांशु परमार और सनी पापटा ने सोलन के अरुण रावत और शिव को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

35 वर्ष आयु वर्ग के डबल मुकाबले में कांगड़ा के गौरव और संदीप ने भूपिन और उदित करोल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 45 वर्ष आयु वर्ग के डबल सेमीफाइनल मुकाबले में ऊना के राजीव और विनय की जोड़ी ने गौतम राणा और ईश्वर कटारिया को पराजित किया। 45 वर्ष आयु वर्ग के डबल मुकाबले में हमीरपुर के प्रदीप ठाकुर और सुशील ठाकुर की जोड़ी विजयी रही। उन्होंने हतींद्र सैनी और विनय ठाकुर को कड़े मुकाबले में पराजित किया। इसी तरह एक अन्य मुकाबले में कुल्लू के रानू और नीरज की जोड़ी ने  बलवंत और ज्ञान की जोड़ी को पराजित किया।

इससे पहले आज खेले गए 60 वर्ष आयु वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शिमला के चंद्रशेखर तुर्की ने मंडी के कश्मीर सिंह को, कांगड़ा के संजीव रतन ने सिरमौर के अमर शर्मा को और मंडी के वी डी मोदगिल ने मंडी के ही रणजीत सिंह को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसी आयु वर्ग के एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऊना के यशपाल सिंह ने सिरमौर के रणजीत सिंह को पराजित किया।

40 वर्ष आयु वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सोलन के योगेश चौहान ने मनोज कुमार को, सिरमौर के बंसी चौहान ने कल्लू के कमलकांत को, शिमला के सनी पापटा ने कांगड़ा के कुमार गौरव को और सोलन के प्रिंस ने बिलासपुर के डॉक्टर कपिल ठाकुर को पराजित किया।

45 वर्ष आयु वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऊना के विनय ठाकुर ने कल्लू के रानू को, हमीरपुर के सुशील ठाकुर ने कल्लू के लालचंद को, कांगड़ा के हतींद्र सैनी ने ऊना के राकेश सिंह को और शिमला के ईश्वर कटारिया ने कल्लू के ताराचंद को पराजित किया।

50 वर्ष आयु वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सोलन के महेंद्र सिंह ने ऊना के डॉक्टर कोमल मलिक को, सिरमौर के हरदेश बत्रा ने सोलन के रविंद्र ठाकुर को, शिमला के विकास सूद ने सिरमौर के अजय चौहान को और सोलन के दीपक दत्ता ने बिलासपुर के सुंदर सिंह को पराजित किया 40 वर्ष आयु वर्ग के डबल मुकाबले में कल्लू के दीपक और प्रकाश की जोड़ी ने सिरमौर के धनवीर सिंह और सुनील तोमर को पराजित किया।

50 वर्ष आयु वर्ग के डबल क्वाटर फाइनल मुकाबले में सिरमौर के अजय चौहान और सुरेंद्र राणा की जोड़ी ने कांगड़ा के संदीप और संजय की जोड़ी को, सोलन के दीपक और संचित की जोड़ी ने कल्लू के कृष्ण और श्याम को, शिमला के विजय और विकास की जोड़ी ने सिरमौर के हरदेश और सोहनलाल जबकि कांगड़ा के विक्रम चौधरी और विश्वनाथ मनकोटिया की जोड़ी ने ऊना के हरीश शर्मा और डॉक्टर कोमल मलिक की जोड़ी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित किया।

65 वर्ष आयु वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मंडी के आर के ठाकुर ने सिरमौर के नीरज कांत को, सोलन के मुकेश ने मंडी के राजेश शर्मा को, बिलासपुर के ग्रुप कैप्टन आर एस राजपूत ने सोलन के विजय वर्मा को और सोलन के बी के जोशी ने मंडी के शेर सिंह को पराजित किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन और सिरमौर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव रमेश ठाकुर और सिरमौर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन 24 फरवरी को सभी आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। समापन समारोह की अध्यक्षता सिरमौर के एसपी करेंगे।

इस बीच आज सिरमौर के एडीएम आर एल वर्मा और एएसपी योगेश रोलटा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल के 11 जिलों से लगभग 200 महिला व पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

Leave a Comment