HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

DC Una जतिन लाल ने प्रेम आश्रम में विशेष बच्चों के साथ बिताए आत्मीय पल

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

DC Una ने स्कूल बैग किट वितरित किए

ऊना, 10 अक्तूबर : DC Una जतिन लाल ने गुरुवार को ऊना के प्रेम आश्रम का दौरा किया और वहां विशेष बच्चों के साथ आत्मीय पल बिताए। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया और उन्हें स्कूल बैग किट वितरित किए।

DC Una जतिन लाल ने प्रेम आश्रम में विशेष बच्चों के साथ बिताए आत्मीय पल

DC Una ने कहा कि इन बच्चों में अद्वितीय प्रतिभा है, और संस्थान उनके विकास के लिए जिस प्रकार से कार्य कर रहा है, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने में ऐसे संस्थानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।

वर्तमान में प्रेम आश्रम में 91 बच्चे पंजीकृत हैं, जिनमें से 25 बच्चे हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से प्रायोजित हैं। आश्रम ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक विकास में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है।

DC Una जतिन लाल ने प्रेम आश्रम में विशेष बच्चों के साथ बिताए आत्मीय पल

उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है और प्रशासन भी इस दिशा में अपनी पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसे संस्थानों को हरसंभव सहायता दी जाएगी, ताकि दिव्यांग बच्चों का भविष्य उज्जवल और सुरक्षित किया जा सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Also read : DC UNA ने घंडावल में बांस की विभिन्न प्रजातियो के पौधे रोपित कर किया वेम्वू वाटिका का शुभारंभ

--advertisement--


इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा, प्रेम आश्रम की प्रबंधक और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।