HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Himachal किसान सभा ने नसबंदी से बन्दरों की संख्या कम होने के दावे को किया खारिज

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Himachal किसानों के प्रयासों से बन्दर हुए कम

Himachal किसान सभा ने वन्य जीव विभाग के उस दावे को सिरे से खारिज किया है जिसमें उसने नसबंदी के कारण बन्दरों की संख्या में कमी आने का दावा किया है। Himachal किसान सभा के राज्याध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तँवर ने कहा कि वैज्ञानिक तौर पर किसी भी जंगली जानवर की संख्या में कमी लाने के लिए उनकी कुल संख्या के कम से कम 80 फीसदी हिस्से की एक विशेष समय में एक साथ नसबंदी करना ज़रूरी है। जबकि वन विभाग के आंकड़े बताते हैं कि हर साल 2 से 4 प्रतिशत तक ही नसबंदी की गई है। जिसका कोई प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है।

Himachal किसान सभा ने नसबंदी से बन्दरों की संख्या कम होने के दावे को किया खारिज

डॉ. तँवर ने कहा कि किसान सभा इस बात से इनकार नहीं करती कि बनदरों की संख्या में कमी आई है। लेकिन यह कमी उन क्षेत्रों में आई है जहां बन्दरों के आतंक से आज़िज़ किसानों ने खुद उन्हें ज़हर देकर मारा है। सिरमौर जिला का ऊपरी क्षेत्र इसका उदाहरण है। लेकिन शिमला में जहां विभाग का विशेष ज़ोर बन्दरों की संख्या को कम करने का है वहां इसका कोई प्रभाव नज़र नहीं आता है।

डॉ. तँवर ने कहा है अगर नसबंदी का असर हुआ होता तो सभी जिलों में बन्दरों की संख्या कम होनी चाहिए थी परन्तु सिरमौर के अलावा अन्य जिलों में बन्दरों की संख्या में कमी नहीं हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सांइंटिफिक कलिंग ही समाधान

डॉ. तँवर ने कहा कि किसी क्षेत्र विशेष में अगर क्षमता से ज्यादा जानवर हो जाते हैं तो उनका समाधान केवल सांइटिफिक कलिंग है। लेकिन Himachal में वन विभाग ने बन्दारों को वर्मिन होने के बावजूद भी उनको मारने के लिए कोई कदम नहीं उठाए। सारी ज़िम्मेदारी लोगों पर छोड़ दी जो अव्यवहारिक समाधान था क्योंकि किसानों के पास न बन्दूकें थी और न ही निशानेबाज़। उस समय भी Himachal किसान सभा ने सरकार और विभाग को सुझाव दिया था कि वह प्रशिक्षित निशानेबाज़ों की टीमें बनाकर वन विभाग और विशेषज्ञों की निगरानी में कलिंग की जाए। लेकिन सुझाव को अनसुना किया गया।

Also read : Himachal में जल क्रीड़ा गतिविधियों को दिया जा रहा व्यापक प्रोत्साहन: मुख्यमंत्री

--advertisement--

जंगली जानवरों का मानव आबादी में घुसना दोषपूर्ण वनीकरण का नतीजा

किसान सभा राज्य कमेटी सदस्य जयशिव ठाकुर ने कहा कि जंगली जानवर अगर मानव आबादी में घुस रहे हैं तो इसके लिए जनता को दोषी ठहराना बिल्कुल भी सही नहीं है। इसके लिए विभाग की वनीकरण की नीति दोषी है। गैरफलदार पौधे रोपने के कारण जंगली भोजन पर निर्भर रहने वाले वन्य प्रणियों को मजबूरन भोजन की तलाश में जंगलों से बाहर निकलना पड़ रहा है। Himachal में चीड़ के पेड़ों ने झाड़ियों और घास को खत्म ही कर दिया। हिमाचल में ही नहीं बल्कि देश भर में दोषपूर्ण वनीकरण की नीति का प्रभाव दिखाई देता है।

डॉ. तँवर ने कहा कि प्रदेश में बन्दरों की संख्या मे कमी आने के दावे का सर्वेक्षण होना चाहिए और इसकी स्वतंत्र एजेंसी द्वारा जांच होनी चाहिए।