HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

DC Sirmaur ने कफोटा में लगने वाले रोजगार मेले में बढ़ चढ़कर भाग लेने का युवाओं से किया आग्रह 

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Sirmaur : रोजगार मेला में लगभग 45 कम्पनियां भाग लेंगी

नाहन 25 सितम्बर- उपायुक्त Sirmaur सुमित खिम्टा ने आज यहां प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि आगामी 29 सितम्बर को श्रम एवं रोजगार एवं विदेशी नियोजन विभाग द्वारा Sirmaur जिला की तहसील कमरऊ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ श्रम रोजगार एवं विदेशी नियोजन तथा उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान द्वारा किया जाएगा।

DC Sirmaur ने कफोटा में लगने वाले रोजगार मेले में बढ़ चढ़कर भाग लेने का युवाओं से किया आग्रह 

उन्होंने कहा कि इस मेले का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए किया जा रहा है।  उन्होने बताया कि रोजगार मेला प्रातः 9ः00 बजे से आरंभ होगा और सांय 4ः00 बजे सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में लगभग 45 कम्पनियां भाग लेंगी। इसके अलावा सोलन जिला के बद्दी, नालागढ़ की भी लगभग 20 कम्पनियां भाग ले रही है।

उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेला में मेनकाइंड फार्मा, सन फार्मा, ब्लू स्टार, वर्धमान टेक्सटाइल, बिरला टेक्सटाइल, जाइडस लाइफ साइंस,मैकलियोड फार्मा, एबॉट हेल्थकेयर, पनासिया बायोटेक, तिरूपति ग्रुप और वारव फार्मा जैसी नामी कम्पनियां अपनी रिक्तियों की पूर्ति के लिए इस मेले में भाग ले रही है।

Also read : Sirmaur : पुलिस विभाग द्वारा मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए बैठक का आयोजन 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उन्होंने बताया कि मेले में अभियार्थी को शैक्षणिक योग्यता के अनुसार 11250/- रूपये से लेकर 80,000/- रूपये प्रतिमाह रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेला में आठवीं, दसवीं जमा दो, बीटेक, बीए/बीकॉम, एम.एससी, एम.बी.ए, आईटीआई, बी.फार्मा, एम.फार्मा, डिप्लोमा होल्डर आदि शैक्षणिक योग्यता वाले युवा इस रोजगार मेला का लाभ प्राप्त कर सकते है।

--advertisement--

उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में भाग लेने हेतू सभी आवेदक ईईएमआईएस पोर्टल पर दर्शाए गए क्यूआर कोड़ से अपना पंजीकरण अवश्य कर ले। पंजीकरण से सम्बन्धित जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9988888261 पर सम्पर्क कर सकते है।

उन्होंने कहा कि अगर किसी भी आवेदक को पंजीकरण करने में किसी प्रकार की असुविधा हो रही हो तो वह अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में जाकर पंजीकरण करवा सकते है। इसके अलावा पंजीकरण मेला स्थल पर भी किया जाएगा। उपायुक्त Sirmaur ने युवाओं से इस रोजगार मेले में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया।