HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Haati कल्याण मंच ने सारी समितियां समाप्त कर एक ही हाटी समिति बनाने का किया आह्वान

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Haati कल्याण मंच शिलाई की बैठक सम्पन्न

शिलाई :- Haati कल्याण मंच शिलाई की बैठक समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह तोमर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में लाधि, नेनिधार, कांडोभटनोल, मस्तभोज, कुराली, जेलभोज व कमरउ क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया। बैठक में हरिराम शास्त्री,जितेंद्र राणा,कल्याण धामटा, रघुवीर कपूर, रणजीत नेगी, प्रताप सिंह चौहान, रमेश देसाई, सिताराम शर्मा, जितेंद्र राणा ने अपने विचार रखे। 

Haati कल्याण मंच ने सारी समितियां समाप्त कर एक ही हाटी समिति बनाने का किया आह्वान

प्रताप चौहान व हरिराम ने Haati मामले में सभी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 1970 से हाटी मुद्दे पर लोकसभा राज्य सभा से बिल पास होकर महामहिम राष्ट्रपति ने भी हस्ताक्षर कर गिरीपार को जनजातीय का दर्जा दिया, लेकिन यहां मामले को न्यायालय में ले जाकर यहाँ के लोगों को उनके हक से वंचित रख दिया। आज हाटीयों को चार समितियों में बाँट, केंद्रीय हाटी समिति, हाटी कल्याण समिति, अनुसूचित समिति व भाट समिति बन गई हैं। 

इस बैठक से हाटी कल्याण समिति ने सभी समितियों से आह्वान किया कि सभी समितियों से कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह तोमर व सभी वक्ताओं नें आह्वान किया कि सभी समितियां एक मंच पर आकर इस मुहिम  को मंजिल तक पहुंचाना होगा 

Also read : हाटीयों पर ही Haati हुए भारी: 22 सितंबर को हाटी कल्याण मंच की बारी

कल्याण समिति ने सभी लोगों से अनुरोध किया कि क्षेत्र हित के लिए राजनीतिक से ऊपर उठ कर एक मंच से कार्य करना होगा। राजनीतिक का असली मतलब तभी हल होगा जब क्षेत्र का विकास होगा फिलहाल मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन हैं। जिन लोगों में न्यायालय में शरण ली हैं, उनसे भी बैठ कर बात कर मामले में सुलह करना होगा। समिति में प्रस्ताव पारित कर केंद्रीय हाटी समिति से अनुरोध किया हैं कि सभी समितियां एक मंच पर आकर कार्य करें ताकि 70 के दशक से लंबित क्षेत्र का यह हल हो सके।