Nahan : 5 सदस्यीय टीम ने लिया फैसला
आज शुक्रवार को अंजुमन इस्लामिया की बैठक अंजुमन इस्लामिया चुनाव ट्रिब्यूनल के चेयरमैन एडवोकेट शकील शेख़ अहमद की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस बैठक में अंजुमन इस्लामिया के चुनाव करवाने और नियमों अनुसार चुनाव प्रक्रिया की तिथियां निर्धारित की गई और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करते हुए 13 अक्टूबर 2024 को नगरपालिका टाउन हॉल Nahan में चुनाव आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
सम्पूर्ण चुनाव की प्रक्रिया का पालन और आयोजन अंजुमन इस्लामिया चुनाव प्राधिकरण के चेयरमैन एडवोकेट शकील अहमद शेख़ की अध्यक्षता और देख रेख में संपन्न होगा।
Also read : Nahan : मशहूर हास्य कलाकार मोहम्मद इस्लाम का इंतकाल, शहर में शोक की लहर
गौरतलब है कि 8 सितंबर को अंजुमन इस्लामिया की आम बैठक का आयोजन कच्चा टैंक जामा मस्जिद में किया गया था, जिसमें चुनाव करवाने हेतु चुनाव ट्रिब्यूनल बनाने की घोषणा की गई थी। इसी आम बैठक में 5 सदस्यीय चुनाव ट्रिब्यूनल का गठन किया गया था जिसे अंजुमन इस्लामिया के चुनाव आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
कई बैठकों में गहन विचार विमर्श के बाद चुनाव प्रक्रिया की तिथियां, स्थान और समय आज की बैठक में घोषित कर दी गई। सम्पूर्ण विवरण के लिए साथ में ट्रिब्यूनल द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन की कॉपी दी जा रही है।