HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

पूर्व राज्यत्व दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को दी बधाई

By Sushama Chauhan

Verified

Updated on:

Follow Us

पुलिस, होमगार्ड, ट्रैफिक, एनसीसी समेत 10 टुकड़ियां देंगी सलामी

पूर्व राज्यत्व दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को दी बधाई

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यत्व दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं कामना करता हूं कि प्रकृति की गोद में बसा राज्य प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़े और देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए’। पर्वतीय क्षेत्र 1971 में आज ही के दिन एक  राज्य बना था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस और गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों के लिए शुभकामनाएं दी हैं। 
हिमाचल प्रदेश का पूर्ण राज्यत्व दिवस का राज्यस्तरीय समारोह आज सोलन के ठोडो मैदान में आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश के लिए इस महत्वपूर्ण दिन के समारोह के आयोजन में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। पूर्ण राज्यत्व दिवस का राज्य स्तरीय समारोह सोलन के ऐतिहासिक ठोडो में होगा। पुलिस, होमगार्ड, ट्रैफिक, एनसीसी समेत 10 टुकड़ियां सलामी देंगी।