BJP : शहीद आशीष चौहान को दी गई श्रद्धांजलि
आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान कार्यशाला का सफल आयोजन हुआ।
आयोजन का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करके हुआ जिसमें विशेष तौर पर पूर्व ऊर्जा मंत्री व वर्तमान विधायक सुखराम चौधरी और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज उपस्थित रहे। सदस्यता अभियान के प्रभारी रामेश्वर शर्मा, प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी संजीव बसटा, सुखराम चौधरी ने सबसे पहले आशीष चौहान के नाम 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। आशीष चौहान अमर रहे के नारे लगाए।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सदस्यता ग्रहण करेंगे। उसके बाद 2 तारीख से सभी भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता मिस कॉल 8800002024 करने के बाद एक लिंक आयेगा उस पर जाकर आप अपना पूरा पता डालने के बाद अपनी सदस्यता ग्रहण कर सकते है । कुछ लोग फार्म के माध्यम से भी सदस्यता ग्रहण कर सकते है ।
तिलक ने कहा की सबने मिलकर इस महापर्व को देश भर में चलाना है और सभी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओ को और बूथ पर सभी महिलाओं को भी इस पर्व में शामिल करना है। ताकि हर बूथ पर 200 से अधिक लोगों को सदस्यता ग्रहण समारोह में शामिल करना है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में ग्रहण करनी है और बधाई भी देनी है।
Also Read : BJP मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर ने साधा कांग्रेस सरकार पर निशाना