कृषि उपज विपणन समिति पांवटा साहिब तथा धौलाकुआं में गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से होगी आरंभ : DC Sirmaur सुमित खिम्टा

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Sirmaur : गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित

नाहन 14 फरवरी : उपायुक्त Sirmaur सुमित खिम्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला Sirmaur में रबी विपणन सत्र 2025-26 के अन्तर्गत गेहूं की खरीद 1 अप्रैल, 2025 से शुरू की जा रही है, जिसके लिये जिला में दो बिक्री केंद्र कृषि उपज विपणन समिति पांवटा साहिब तथा धौला कुआं में स्थापित किये गये है।

 उन्होंने बताया कि इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। किसानों को अपनी फसल बेचने के लिये ऑनलाईन पोर्टल  https://hpappp.nic.in  पर जा कर अपना पंजीकरण करवाना होगा, जिससे वह निर्धारित स्लॉट अनुसार बिक्री केन्द्र पर जा कर अपनी फसल बेच सकेंगें। उन्होंने बताया कि पंजीकरण की यह सुविधा आरंभ कर दी गई है।

उन्होंने इस कार्य से सम्बन्धित विभाग खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, कृषि विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम  (HPSCSC) कृषि उपज विपणन समिति (APMC) को निर्देश दिये है कि वे गेहूं खरीद से सम्बन्धित संभी तैयारियां समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि वे समय पर अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिये जिला नियन्त्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले Sirmaur स्थित नाहन के कार्यालय दूरभाष संख्या 01702-222558, अथवा क्षेत्रीय प्रबंधक, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम नाहन के कार्यालय दूरभाष संख्या 01702-222258 पर भी संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment