Rajgarh : गुणात्मक शिक्षा तथा उत्कृष्ट आधारभूत सुविधाए सर्जन हेतु भरपूर सहयोग का आश्वासन
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने तथा बेहतर आधारभूत सुविधाएं सृजन हेतु सांसदों, विधायकों, प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े बुद्धिजीवी वर्ग, समाज के अन्य साधन संपन्न तथा विभिन्न प्रकार के कौशल प्रशिक्षित लोगो, पूर्व विद्यार्थियों आदि के निस्वार्थ सहयोग हेतु नई योजना का प्रारंभ किया है।
इस योजना को अमलीजामा पहनाने की पहल करते हुए पच्छाद विधान सभा क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली को अपनाया।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, पूर्व प्रधान देश राज ठाकुर, रविंद्र चौहान, सुरजीत सिंह, के डी शर्मा, दिनेश ठाकुर आदि को आश्वस्त करते हुए विधायक रीना कश्यप ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सड़क सुविधाओं को सुलभ तथा बेहतर बनाना सदैव उनकी प्राथमिकता रही है एवम् भविष्य में भी वह इन क्षेत्रों में अग्रणी होकर कार्य करती रहेंगी।
Also Read : Rajgarh : आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के साक्षात्कार के परिणाम घोषित
विधायक ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली में गुणात्मक शिक्षा तथा उत्कृष्ट आधारभूत सुविधाए सर्जन हेतु भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।
विधायक रीना कश्यप ने कहा कि छोगटाली उनके चुनाव क्षेत्र के आखरी छोर का गांव है तथा यहां का विद्यालय छोग तथा टाली दो गांव के मध्य सड़क से दूर है अतः दूरदराज तथा ग्रामीण परिवेश में भी विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर शिक्षा मिले इसी उद्देश्य हेतु उन्होंने छोग टाली विद्यालय को इस योजना के तहत औपचारिक रूप से अपनाया है, यद्यपि अम्पूर्ण चुनाव क्षेत्र पच्छाद में स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सड़कों के सुधार हेतु वह दृढ़ संकल्प है।