HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Sirmaur : जान जोखिम में डालकर करना पड़ रहा नाला पार, अनहोनी की बनी रहती है आशंका 

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Sirmaur प्रशासन नहीं ढूंढ पाया स्थाई समाधान

Sirmaur जनपद के गिरी पार क्षेत्र में इन दिनों भारी बरसात का सामना करना पड़ रहा है। राजपुर से कुलथीन, लोभी, किरोग, अडवाड, खील, सेनाव, कंडेला, नावी, शम्याला जाने वाले लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर दाना खाले के पानी को पार करना पड़ रहा है।

Sirmaur : जान जोखिम में डालकर करना पड़ रहा नाला पार, अनहोनी की बनी रहती है आशंका 

सबसे ज्यादा समस्या नकदी फसल को बाजार तक ले जाने में आ रही है। प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। अभी तक इसका स्थाई समाधान नहीं खोज पाया है। बूढ़े, बच्चे,और पशुधन को सिंचाई विभाग की अस्थाई कूहल की पटरी से होकर गुजरना पड़ रहा है। बीमार लोगों को कंधे पर लादकर कर हॉस्पिटल तक पहुंचना पड़ रहा है। 

Sirmaur : कंडेला अडवाड़ के प्रधान ठाकुर राजेश तोमर ने बताया कि विभाग को चाहिए कि जल्द से जल्द इस खड़ पर पुल निर्माण कराया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि पहले से ही विभाग इस मार्ग को ठीक करने का कार्य को अधर में छोड़ दिया था जिसको ठीक करने में विभाग ने बहुत लेट लतीफी की। इस दाने खाले के कारण लोगों को घर तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। कई बार विभाग को शिकायत करने के बावजूद भी समस्या जस की तस हैं। 

Also Read : Sirmaur : घर में घुसा भालू, बुजुर्ग महिला को किया बुरी तरह जख्मी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दाना खाले के नजदीक बसे आस्था वेलडिंग वर्कशॉप के मालिक एवम स्थाई निवासी विकेश कुमार ऊर्फ सतपाल, रंगी लाल, जगदीप, अमर सिंह, कल्याण सिंह, मंगी राम, तेलु राम देवा ने बताया कि उनको भारी बारिश के समय दिन – रात नींद नहीं आती है। उन्हें फिर वहीं भयानक मंजर याद आता है। उन्होंने Sirmaur प्रशासन से इस खाले से जमीनों को बचाने के लिए स्थाई समाधान खोजने की गुहार लगाई है।

--advertisement--

गौरतलब है कि यह आंजभोज की 11 पंचायतों मे पोंता विकास खंड की अन्य पंचायतों की अलावा भारी बारिश देखने को मिल रही है। पिछले दिनों यहीं इसी मार्ग पर माडू सिद्ध महाराज देवता का मन्दिर बारिश की भेंट चढ़ गया था। इस क्षेत्र में बीते दिनों डांडा आंज पंचायत के रेतुवा में बादल फटने से एक व्यक्ति अमन सिंह  की मौत और 13 जून को हुई भारी बरसात के कारण जीत सिंह की गऊ शाला भी भारी बारिश की भेंट चढ़ गई थी। 

उधर इस मामले में विभाग के एसडीओ योगेश शर्मा ने बताया कि अभी पूरी सड़क का कार्य समाप्त नहीं हुआ है। हमने इसकी डैमेज रिपोर्ट सरकार को भेज दी है जल्द ही इस खड़ पर भी स्थाई समाधान करवाया जाएगा ताकि लोगों को समस्यायों का सामना ना करना पड़े।