Nahan :SIU की टीम ने सब्जी मंडी के समीप तीन युवको से बरामद किया 15.6 ग्राम चिट्टा

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Nahan : सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने शुक्रवार देर रात को कांशीवाला में सब्जी मंडी के नजदीक एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें 15.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। 

जानकारी के अनुसार SIU टीम ने एक फोर्ड इको स्पोर्ट कार नंबर HR 26CW-7714 से चिट्टा बरामद किया है । आरोपियों की पहचान रमन पुत्र जयपाल शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी गांव व डाकघर सुरला, शुभम ठाकुर पुत्र दर्शन सिंह ठाकुर उम्र 31 वर्ष निवासी गांव जंगलाभूड़ व अभिलाष ठाकुर पुत्र प्रीतम सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी यशवंत विहार कॉलोनी Nahan के रूप में हुई है।

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया।  उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट तहत मामला दर्ज करके हिरासत में लिया गया है। मामले में जांच जारी है।

Leave a Comment