HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Una : जेजों खड्ड में बही इनोवा, 11 लोगों की मौत, एक रेस्क्यू

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Una : मुख्यमंत्री ने हादसे पर किया दुःख व्यक्त

Una : पंजाब-हिमाचल बॉर्डर पर शादी समारोह में जा रही एक इनोवा गाड़ी जेजों खड्ड के तेज बहाव में बह गई। हादसे के समय गाड़ी में ऊना के दहलां गांव के कुल 12 लोग सवार थे। इनमें से 11 लोगों की मौत हो गई है।

Una : जेजों खड्ड में बही इनोवा, 11 लोगों की मौत, एक रेस्क्यू

वहीं, गाड़ी में सवार एक युवक जैसे-तैसे पानी से बाहर निकल आया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों की पहचान महालपुर गांव के सुरजीत, परमजीत कौर, सरूप चंद, बिंदर, शिन्नो, भावना (18), अंजू (20) और हरमीत (12) के रुप में की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Also Read : Una : शहीद दिलवर खान राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक

घटना की सूचना मिलते ही देहलां गांव में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय यह सभी लोग माहिलपुर पंजाब में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पड़े जेजों खड्ड के रैंप पर भारी बारिश के चलते पानी पूरे उफान पर था। गाड़ी चालक पानी को पार करने लगा तो गाड़ी पानी का तेज बहाव सहन नहीं कर पाई और पल्टियां खाते हुए खड्डे में बह गई।

--advertisement--

मुख्यमंत्री ने जेजों में हुए हादसे पर दुःख व्यक्त किया

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पंजाब के जेजों क्षेत्र में बाढ़ के कारण Una जिले के देहला के नौ व्यक्तियों की मौत की दुःखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस दुःख की घड़ी में उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी और इस संबंध में Una के जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, 12 लोग विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी खड्ड के पानी के बढ़े हुए बहाव में वाहन बह गया। अब तक नौ शव बरामद किए जा चुके हैं, एक व्यक्ति घायल है और शेष दो व्यािक्तयों की तलाश जारी है।