HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

8 लाख से कम प्राइज़ में अपने घर ले जाएँ Citroen Basalt SUV कार को, जाने क्या है फीचर्स

By Anju Bala

Verified

Published on:

Follow Us

सिट्रोएन ने भारत में लेटेस्ट Citroen Basalt-SUV लॉन्च की है. इसे 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. ये कीमत उन्हीं ग्राहकों के लिए लागू होगी जिन्होंने 31 अक्टूबर से पहले बुकिंग की है. नेक्सन के 1.2-लीटर रेवोट्रॉन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर रेवोटॉर्क टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन वेरिएंट 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.

Citroen Basalt
Citroen Basalt

सिट्रोएन ने बेसाल्ट की सिर्फ शुरुआती कीमत बताई है, पूरी कीमत की लिस्ट आने वाले दिनों में जारी होने की उम्मीद है. नई SUV बेसाल्ट काफी हद तक सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस जैसी दिखती है, जिसमें LED डीआरएल के लिए समान V-साइज़ का पैटर्न और एक स्प्लिट ग्रिल भी दिया गया है. इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स मिलती हैं. इसके सामने वाले बम्पर पर लाल कलर के साथ सिल्वर फिनिश है, इस गाड़ी स्पोर्टी टच देता है.

Citroen Basalt अब पांच कलर में उपलब्ध

सिट्रोएन बेसाल्ट को पांच मोनोटोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें  पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे, कॉस्मो ब्लू और गार्नेट रेड मौजूद है. इसे दो डुअल-टोन ऑप्शन में भी उपलब्ध कराया गया है, जिसमें प्लैटिनम ग्रे रूफ के साथ पोलर व्हाइट, और पेरला नेरा ब्लैक रूफ के साथ गार्नेट रेड शामिल है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Citroen Basalt की इंजन पावर और गियरबॉक्

Citroen Basalt में दो इंजन उपलब्ध होगे। एक में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 80 bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। दूसरा 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 109 bhp की पावर देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 190 Nm का टॉर्क मिलेगा। वहीं टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 205 Nm का टॉर्क मिलेगा।

माइलेज

Citroen का दावा है कि 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड मॉडल की माइलेज 18 किमी प्रति लीटर है। 1.2 टर्बो पेट्रोल मैनुअल की माइलेज 19.5 किमी प्रति लीटर है। टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक की माइलेज 18.7 किमी प्रति लीटर बताई गई है।

--advertisement--

फीचर्स

नई Citroen Basalt में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 16-इंच अलॉय व्हील्स, रैपअराउंड टेल लैंप्स, रियर एसी वेंट्स, दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए एडजस्टेबल थाई सपोर्ट मिलेगा। कूपे एसयूवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी उपलब्ध हैं।

8 लाख से कम प्राइज़ में अपने घर ले जाएँ Citroen Basalt SUV कार को, जाने क्या है फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए कूपे एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स, ESC, रियर पार्किंग कैमरा, पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) उपलब्ध कराया गया। 

ये भी पढ़ें