Sirmaur : चिकित्सा अधिकारियों की बैठक भी ली
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) Sirmaur के कार्यालय के नवनिर्माण का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। नए भवन निर्माण को लेकर सरकार की ओर से प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है। शुक्रवार को पहली मर्तबा Sirmaur दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डा. गोपाल बैरी ने ये बात कही।
नाहन में मीडिया से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य निदेशक डा. गोपाल बैरी ने माना कि जिला Sirmaur के स्वास्थ्य विभाग में कई पद खाली चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में कोड ऑफ कंडक्ट के चलते खाली पदों पर नियुक्तियां नहीं हो पाई थी, लेकिन अब जल्द ही अलग-अलग श्रेणियों के सभी खाली पद भरे जाएंगे, ताकि लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार जिला सिरमौर की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर है। सरकार के निर्देश पर ही खाली पदों का डाटा ले लिया गया था। उन्होंने कहा कि सिरमौर में खाली पदों के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग अच्छा काम कर रहा है। लेकिन इसे और बेहतर बनाने के लिए स्टाफ की कमी को जल्द दूर किया जा रहा है।
Also Read : Sirmaur : महीपुर में पुलिस ने चरस के साथ दबोचा प्रवासी व्यक्ति, मामला दर्ज
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ और जिला कार्यक्रम अधिकारियों की एक बैठक भी ली, जिसमें स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लागू करने को लेकर आ रही दिक्कतों को दूर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने सिरमौर जिला में स्वास्थ्य सेवाओं की भी फीडबैक ली। इससे पहले स्वास्थ्य निदेशक डा. गोपाल बैरी ने सिविल अस्पताल सराहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
नाहन पहुंचने पर उनका स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। डा. गोपाल बैरी ने बताया कि वह देहरादून निजी दौरे पर जा रहे थे। इस बीच उन्होंने समय निकालकर सराहां अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ साथ नाहन में चिकित्सा अधिकारियों की बैठक भी ली।
डा. बैरी ने ये भी कहा कि सीएमओ के नए कार्यालय भवन के निर्माण में फंड की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। साथ ही कहा कि शिलाई अस्पताल के भवन को भी प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है। दोनों अस्पतालों के निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। इस मौके पर सीएमओ सिरमौर डा. अजय पाठक, बीएमओ डा. मोनीषा अग्रवाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. विनोद सांगल, डा. बीना सांगल, डा. निसार अहमद समेत कई चिकित्सक मौजूद रहे।