ददाहू में 5 फरवरी को लगने वाला परिवार नियोजन शिविर रदद् : डॉ0 पाठक

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

नाहन 4 फरवरी : मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ0 अजय पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएमओ प्रभारी सिविल अस्पताल ददाहू और एचएफडब्ल्यू एमसीएच ददाहू के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के अनुसार सिविल अस्पताल ददाहू में 5 फरवरी को आयोजित होने वाले परिवार नियोजन शिविर के लिए केवल 04 लाभार्थियों ने पंजीकरण कराया है

जिसके मध्यनजर लाभार्थियों की कम संख्या को देखते हुए, उक्त शिविर को रद्द कर दिया गया है और पंजीकृत लाभार्थियों को आशा के माध्यम से सूचित करने और उन्हें 25 फरवरी को आयोजित होने वाले परिवार नियोजन शिविर के लिए अपना पंजीकृत करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Leave a Comment