चाइल्ड वूमेन प्रोटेक्ट वेलफेयर सोसायटी चंडीगढ़ ने अपना छठा स्थापना दिवस मनाया। हमेशा की तरह एजीओ की सारी टीम ने कुछ एरिया में जाकर सर्वे किया और फादरलेस चाइल्ड को शिक्षित बनाने का संकल्प लिया। इसी के तहत फादरलेस चाइल्ड को स्लम एरिया में जाकर के बच्चों को स्टेशनरी, बैग इत्यादि समान जिसकी उन्हें जरूरत थी वह दिया गया और भविष्य में शिक्षा से संबंधित किसी भी आवश्यकता को पूर्ण करने का संकल्प लिया।
फाउंडर एवं अध्यक्ष बबीता ने बताया कि इन सभी बच्चों को खुश देखकर सारी टीम को अत्यंत प्रसन्नता हुई। वह उनके चेहरे पर खुशी लाने का एक जरिया बने इसके लिए पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। साथ ही स्थापना दिवस पर पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश भी दिया।
वाइस प्रेसिडेंट मनीषा ने बताया कि उनका एनजीओ अक्सर ही ऐसे कार्य करता रहता है जिससे कि हर एक बच्चा शिक्षा ग्रहण कर सके। कार्यक्रम में उपस्थित विशेष रूप से चांदनी, गीता की भावना, कविता, मालती,चंचल, गुड़िया, लोकेंद्र, सूरज, श्रमण कुमार, पार्वती पूनम उपस्थित रहे।