Kullu : CM ने दिए राहत एवं बचाव कार्य के लिए आवश्यक निर्देश
Kullu : सोलंग घाटी के पलचान क्षेत्र में सरेही नाले ने फिर से रौद्र रूप धारण कर लिया है। नाले का जलस्तर बढ़ने के कारण पानी सड़क के ऊपर बहने लगा है। इसके कारण मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है। पलचान गांव के निवासी अभी भी चिंतित हैं, क्योंकि हाल ही में बादल फटने की घटना के कारण गांव के 3 मकान बह गए और 5 मकानों को खतरा उत्पन्न हो गया है।
एसडीएम रमण कुमार शर्मा ने पुष्टि की है कि नाले के पानी के बढ़ने से मनाली-लेह मार्ग फिलहाल बंद है।
वहीं मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर उन्हें राहत एवं बचाव कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तमाम जगहों पर भारी बारिश के चलते हो रही ऐसी घटनाओं पर हमारी नजर है और प्रशासन राहत कार्यों के लिए हर जरूरी कदम उठा रहा है।
Also Read : Kullu : पार्वती वैली में हरियाणा के युवक ने होटल कर्मचारी पर चाकू से किया हमला, आरोपी मौके से फरार
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नागरिकों व पर्यटकों से अनुरोध किया कि वे सावधानी बरतें और नदी-नालों के पास जाने से बचें।