Paonta Sahib : ट्रक से पुलिस ने बरामद की 12.942 किलो भुक्की, 2 गिरफ्तार 

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Paonta Sahib : एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज

Paonta Sahib पुलिस ने गोबिंद घाट बैरियर पर यातायात चैकिंग के दौरान एक ट्रक से तस्करी करके ले जाई जा रही 12.942 ग्राम भुक्की खेप बरामद की है।

पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम ने ट्रक ने एचपी 17 एफ- 1482 की जांच के दौरान ट्रक से उक्त भुक्की की खेप पकड़ी है। मामले के आरोपी ट्रक चालक 24 वर्षीय योगेश पुत्र माम चंद निवासी गांव नेरो कोटड़ी कोंलावाला भूड़ तहसील नाहन व 28 वर्षीय अजय कुमार पुत्र ध्यान सिंह निवासी ग्राम रामपुर भारापुर को हिरासत में लिया गया है।

डीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज कर दिया गया है। जांच जारी है।

Leave a Comment